नई दिल्ली भारत को 77वीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दुनिया भर के देशों से शुभकामना संदेश आ रहे हैं. रुस अमेरीका सिंगापुर, फ्रांस समेत कई राष्ट्रों ने भारत को मजबूत अर्थव्यवस्था वाला देश बताते हुए स्वतंत्रता दिवस के मौक पर बधाई संदेश भेजा है.
रुसी राष्ट्रपति Putin का संदेश
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Putin) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश भेजा है. रुसी राष्ट्रपति पुतिन (Putin) ने अपने बधाई संदेश में लिखा है कि “आपके देश ने आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी , सामाजिक और अन्य क्षेत्रों में सार्वभौमिक रूप से सफलता हासिल की है. भारत को विश्व स्तर पर अच्छा सम्मान प्राप्त है और भारत अंतर्राष्ट्रीय मामलों में महत्वपूर्ण रचनात्मक भूमिका निभा रहा है .ये संदेश रूस सरकार की तरफ से भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी को भेजा गया है.
#IndependenceDay | Russian President Vladimir Putin sends a congratulatory message to President Droupadi Murmu and Prime Minister Narendra Modi, "Your country has achieved universally acknowledged success in economic, scientific and technical, social and other fields. India… pic.twitter.com/q769UfzisC
— ANI (@ANI) August 15, 2023
रुस हमेशा से भारत के शुभचिंतक देशों में से एक रहा है और ये संदेश वैश्विक स्तर पर भारत की भी अर्थव्यवस्था और राजनीतिक महत्व को दर्शाता है.
तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाले राष्ट्र को शुभकामनाएं- सिंगापुर सरकार
सिंगापुर की सरकार ने भी भारत को तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यव्स्था वाला राष्ट्र बताते हुए शुभकामना संदेश भेजा है. भारत को “सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था” बताते हुए सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने अपनी सरकार की तरफ से भारत को अपना सबसे प्यारा दोस्त संबोधित करते हुए 77वें स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं दीं.
Happy 77th Independence Day to our dearest friend India, fastest growing major economy: Singapore High Commissioner
Read @ANI Story | https://t.co/Zci7JbBLgH
#India #IndependenceDay #Singapore pic.twitter.com/LxV9DJs3Jx— ANI Digital (@ani_digital) August 15, 2023
अगले 5 साल में भारत विश्व का 3 आर्थिक महाशक्तियों में एक होगा- पीएम मोदी
भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने 10वें राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि भारत अगले पांच साल में विश्व की तीन आर्थिक महाशक्तियों में एक होगा. सिंगापुर सरकार ने भी माना है कि भारत अभी विश्व में सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थ व्यवस्था वाला देश है . सिंगापुर सरकार ने अपने संदेश में कहा है कि भारत विश्व नें सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था वाला देश है.यहां अर्थिक प्रगति, तकनीकि प्रगति के साथ अभी और भी बहुत कुछ है जिसका जश्न मनाया जाना बाकी है
अमेरिका ने भी भारत को भेजा बधाई संदेश
इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने शुभकामना संदेश मे कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक “मजबूत रिश्ता” है क्योंकि दोनों देश एक खुली, समृद्ध, सुरक्षित, स्थिर और समावेशी दुनिया के लिए मिलकर काम करते हैं.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने लिखा है– “संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से, हम भारत के लोगों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेजते हैं क्योंकि वे इस 15 अगस्त को स्वतंत्रता के 76 वर्ष मना रहे हैं. इस महत्वपूर्ण दिन पर हम दोनों देशो की रणनीतिक साझेदारी और दोस्ती के बारे में गहराई से विचार करते हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक बयान में कहा कि भारतीय लोगों के गौरवपूर्ण इतिहास का जश्न मनाएं, जो हमारे द्वारा मिलकर बनाए जा रहे उज्ज्वल भविष्य की कुंजी हैं.
अमेरिका ने कहा कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती हुई प्रमुख अर्थव्यवस्था, तकनीकी केंद्रके अलावा और भी बहुत कुछ है इसपर जश्न मनाने के लिए बहुत कुछ है. हमें एक दृढ़ भागीदार होने पर गर्व है और हम नई ऊंचाइयों को छूने की कोशिश कर रहे हैं”
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन का ट्वीट
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर के जरिये भेजे अपने बधाई संदेश में लिखा है कि भारत के लोगों को #स्वतंत्रता दिवस की बधाई! एक महीने पहले पेरिस में मेरे मित्र नरेंद्र मोदी और मैंने भारत की स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष 2047 तक नई भारत-फ्रांसीसी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया था. भारत लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है.भारत फ़्रांस पर हमेशा एक विश्वसनीय मित्र और भागीदार के रूप में भरोसा कर सकता है .
French President Emmanuel Macron tweets, "Congratulations to the Indian people on your #IndependenceDay! A month ago in Paris, my friend Narendra Modi and I set new Indo-French ambitions all the way to 2047, the centenary year of India’s Independence. India can count on France… pic.twitter.com/r6Sn0kqYMZ
— ANI (@ANI) August 15, 2023