दिल्ली : मणिपुर Manipur पर पीएम कुछ बोलें इसके लिए विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव रखा था. सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी विपक्ष जम कर बरसे. लेकिन लंबे समय तक पीएम ने मणिपुर Manipur पर कुछ नहीं कहा. इसके विपरीत विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग भारत के खिलाफ झूठे आरोप लगाने वालों पर भरोसा करते हैं. विदेशी एजंसियों पर विश्वास है लेकिन भारत के लोगों के सामर्थ्य पर विश्वास नहीं है.
Manipur पर PM ने शुरू में कुछ नहीं कहा
प्रधानमंत्री मोदी के पूरे भाषण के दौरान विपक्ष का हंगामा चलता रहा. विपक्ष लगातार पीएम को मणिपुर मुद्दे पर बोलने को कहता रहा लेकिन लंबे समय तक पीएम मणिपुर पर कुछ नहीं बोले. प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्रवाई का समय इस विषय पर चर्चा खत्म होने तक बढ़ाया. पीएम ने कहा कि विपक्ष 2028 में जब अविश्वास प्रस्ताव लेकर आयेगा तो देश दुनिया के तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में एक होगा. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने यूपीए का क्रिया कर्म कर दिया, इसके लिए मेरी संवेदना है. विपक्ष ने खंडहर पर नया प्लास्टर लगाया. विपक्ष ने बैंगलोर में मजमा लगाया,लेकिन जशन के बीच ही सिर फुटौव्वल शुरु हो गया. विपक्ष के लोग जिनके पीछे चल रहे हैं, वो वे लोग हैं जो लाल मिर्च और हरी मिर्च का फर्क नहीं जानते हैं.
विपक्ष को घेरते हुए PM मोदी ने सदन में कविता भी सुनाई
दूर युद्ध से भागते, नाम रखा रणधीर
भाग्य चंद्र की आज तक सोई है तकदीर.
Manipur पर PM ने जताया दुख
प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान विपक्ष लगातार मणिपुर मुद्दे पर बोलने के कहता रहा लेकिन पीएम मोदी ने मणिपुर पर चर्चा किए बिना अपना भाषण जारी रखा. आखिरकार विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर दिया. इस पर पीएम ने कहा कि यही विपक्ष की आदत है आरोप लगाओ और भाग जाओ, गाली दो और भाग जाओ. सुनने की ताकत नहीं है इनमें. इसके बाद पीएम मोदी ने मणिपुर के बारे में कहा कि वहां जो कुछ हुआ वो दुखद है. पूरा देश पूरा सदन मणिपुर के साथ खड़ा है. पीएम ने कहा कि हमारी कामना है कि जल्द ही मणिपुर में शांति कायम हो और मणिपुर विकास की दौड़ में तेज रफ्तार से आगे निकले.
कांग्रेस की ज्यादती की चर्चा
मणिपुर इस बयान के बाद पीएम मोदी ने सिलसिलेवार ढंग से बताया कि नॉर्थ ईस्ट के साथ कांग्रेस ने कब कब बुरा बर्ताव किया. उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी के शासन के समय भारतीय वायुसेना से नॉर्थ ईस्ट पर हमला करवाया गया था. अंत में उन्होंने मणिपुर में शांति और खुशहाली की कामना के साथ अपना भाषण खत्म किया.
अधीर रंजन संसद से सस्पेंड
इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री ने अध्यक्ष को बताया कि कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का व्यवहार सदन की मर्यादा के खिलाफ है इसलिए उनके खिलाफ जांच के लिए मामला कमिटी को सौंपा जा रहा है और जब तक जांच चलेगी तब तक अधीर रंजन चौधरी को संसद से सस्पेंड किया जाता है. इस प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष ने मंजूरी दे दी. इसके बाद शुक्रवार तक के लिए संसद स्थगित करने की घोषणा कर दी गई.