दिल्ली : लोकसभा में मोदी (PM Modi Parliament) सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए अधीर रंजन चौधरी के बयान पर लोकसभा मे जोरदार हंगामा,गृहमंत्री अमित शाह ने अधीर रंजन चौधरी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी.
PM Modi को अधीर रंजन ने घेरा
अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी (PM Modi Parliament) में मणिपुर का नाम लेते हुए कहा कि जिस तरह से महाभारत में राजा के आंख बंद करने के बाद द्रौपदी का चीर हरण हुआ था, उसी तरह से आज पीएम मोदी ने मणिपुर पर अपनी आंखें मूंद ली है और चीरहरण हुआ. पीएम मोदी के खिलाफ अधीर रंजन ने ये भी आरोप लगाया कि ललित मोदी देश से भागा नहीं है, बल्कि दूसरे रुप बदलकर पीएम मोदी के रुप में देश में ही मौजूद है.
#WATCH | Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury says "The power of no-confidence motion has brought the Prime Minister in the Parliament today. None of us were thinking about this no-confidence motion. We were only demanding that PM Modi should come to the Parliament and speak on the… pic.twitter.com/LdxWcAuYsr
— ANI (@ANI) August 10, 2023
कांग्रेस नेता अधीर रंजन के बयान से धृतराष्ट्र शब्द हटाने के लिए संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा
#WATCH | Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi says "…Baseless allegation against the Prime Minister cannot be accepted. This should be expunged and he should apologise" https://t.co/F5sD2IW0Kj pic.twitter.com/NgKqfPtaNx
— ANI (@ANI) August 10, 2023
एवियेशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्या सिंधिया के बोलने के समय विपक्ष ने सदन से वाकआउट किया .
#WATCH | Opposition MPs walk out of Lok Sabha as Union Minister Jyotiraditya M. Scindia speaks on the no-confidence motion
"The people of the country have shown them the exit door, now they are going out of the Lok Sabha as well, " says Union Minister Jyotiraditya M. Scindia pic.twitter.com/bLAI6VN9oQ
— ANI (@ANI) August 10, 2023
आतंकवाद के मामले में मणिपुर में हिंसा में कमी आई है
अधीर रंजन चौधरी के बयान के बाद बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में मणिपुर में सबसे ज्यादा उग्रवाद था. 1993 में 121 दिन मणिपुर जलता रहा था, उस समय केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार थी और राज्य में भी लेकिन मणिपुर के सासंद रोते रहे लेकिन उनक किसी ने नहीं सुनी . मोदी सरकार नार्थ इस्ट में HERA का नारा दिया है. नार्थ इस्ट में सड़क, हावई सेवा, रेलवे का नया उदय हुआ है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सदन में व्यक्तिगत आरोप नहीं होना चाहिये , ज्योतिरादित्य ने राहुल गांधी के बयान की बात करते हुए कहा कि ये आक्षेप गलत था. कांग्रेस की आदत देश को अलगअलग देखने की है . प्रधानमंत्री मोदी का नार्थ इस्ट से दिल का रिश्ता है .
#WATCH | Union Minister Jyotiraditya M. Scindia says, "Yesterday Rahul Gandhi said that for PM Manipur is not part of India. I want to tell you that the PM has connected the Northeast with the world… The ideology of seeing India divided is yours, not ours…" pic.twitter.com/Us0bNLuaiY
— ANI (@ANI) August 10, 2023
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा कि इस बार एक बार फिर से मोदी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ वापस आयेगी.