Friday, December 13, 2024

Noconfidencemotion पर बोले Amit Shah- मणिपुर मुद्दे का राजनीतिकरण ना करें

दिल्ली :  गृहमंत्री अमित शाह Amit Shah ने आज मोदी सरकार का खिलाफ चल रहे अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) पर आज संसद में अपनी बात रखी. गृहमंत्री शाह Amit Shah ने कहा कि ये केवल सदन की बात नहीं है. पूरे देश में कहीं भी मोदी सरकार के खिलाफ कोई अविश्वास नहीं है. विपक्ष का ये प्रस्ताव केवल लोगों के बीच भ्रांतियां फैलाने के लिए लाया गया है.

गृहमंत्री मंत्री अमित शाह Amit Shah ने संसद में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.  गृहमंत्री शाह ने कहा कि कश्मीर से लेकर देश के कुछ इलाकों को छोड़ कर सभी इलाकों को उग्रवाद से मुक्त किया . नॉर्थ इस्ट में भी हिंसक वारदातों में कमी आई है. कांग्रेस ने नार्थ इस्ट को देश से अलग थलग रखा था, मोदी सरकार ने नॉर्थ इस्ट को देश से जोड़ा. नॉर्थ इस्ट को रेल , हवाई यातायात से जोड़ा. प्रधानमंत्री मोदी ने दिल से दूरी कम करके नॉर्थ ईस्ट को देश के करीब किया.

 अविश्वास प्रस्ताव राजनीति से प्रेरित है – Amit Shah

गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर के मुद्दे पर बोलने से पहले सदन को मोदी सरकार के साढे नौ साल की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि  विपक्ष सरकार के प्रति अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है इसलिए सरकार की उपलब्धियां बताना जरुरी है. मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने केवल 9 साल में 50 से ज्यादा ऐसे फैसले किये हैं जो युगांतकारी हैं.

 मणिपुर के मुद्दे का राजनीतिकरण ना करें

गृहमंत्री अमित शाह ने सदन में कहा कि मणिपुर की घटना संवेदनशील है. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिये. केंद्र सरकार लगातार दोनों समुदाय के लोगों के साथ बातचीत कर रही है. अमित शाह ने सदन में पंडित नेहरु से लेकर इंदिरा गांधी तक के समय में हुए दंगे का जिक्र किया और कहा कि बीजेपी ने कभी भी दंगों के साथ किसी पार्टी को नहीं जोड़ा.

गृहमंत्री अमित शाह ने देश में हुए बीसियों घोटालों के नाम सदन में गिनाये जो यूपीए सरकार के समय में देश में हुए.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news