बॉलीवुड में आये दिन नए नए कांसेप्ट पर अब फ़िल्में बनने लगी हैं. इसी कड़ी में हाल ही में नुसरत भरूचा Nushrratt Bharuccha, ‘फौदा’ फेम एक्टर त्साही हलेवी, आमिर बुट्रोस और निशांत दहिया फिल्म ‘अकेली’ के ट्रेलर लॉन्च के लिए दिल्ली आए थे. ट्रेलर लॉन्च का कार्यक्रम नई दिल्ली के द ललित होटल में हुआ. दशमी स्टूडियोज के बैनर तले बनी यह फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह फिल्म प्रणय मेश्राम के दूारा निर्देशित और सह-निर्माता दीपेश मिस्त्री के साथ नितिन वैद्य, निनाद वैद्य, अपर्णा पडगांवकर, शशांत शाह और विक्की सिदाना द्वारा निर्मित है.
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म के बारे में बात करते हुए नुसरत Nushrratt Bharuccha ने बताया, ‘यह फिल्म मुझे तीन साल पहले सुनाई गई थी. मैं उस समय फिल्म को लेकर कनफ्यूज थी. फिर मुझे(Nushrratt Bharuccha) एक साल पहले फिल्म की कहानी सुनाई गई और निर्माताओं ने आखिरकार मुझे फिल्म ‘अकेली'(Akeli) के लिए राज़ी किया. इस फिल्म में नुसरत मुख्य भूमिका निभा रही हैं. फिल्म को लेकर नुसरत ने ये भी कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मैंने यह फिल्म की.’