Tuesday, July 8, 2025

बालू माफिया सत्येंद्र पांडेय सहित आठ गिरफ्तार, हथियार और रुपये बरामद

- Advertisement -

भोजपुर पुलिस ने अवैध बालू खनन के मामले में कुख्यात राजापुर, कमालुचक सोन दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. छापेमारी के दौरान छोटे-बड़े 9 अवैध हथियारों, के साथ साथ 7 लाख रुपये भी बरामद  किया है. पुलिस ने ‘कुख्यात बालू माफिया पांडेय बंधुओं समेत आठ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीन महीने के अंदर यह दूसरी बार बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

इससे पहले अप्रैल महीने में तीन अवैध हथियारों के साथ संजय पांडेय समेत नौ को दबोचा गया था. एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध बालू के धंधे में वर्चस्व बनाने को लेकर कमालुचक से लेकर महादेवचक सेमरिया तक सोन के तटवर्ती क्षेत्र में हथियार बंद माफिया किस्म के लोग एकत्रित होने लगे हैं. नाच गाने का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है. सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर टीम का गठन कर दल बल के साथ राजापुर, कमालुचक, पचरुखिया, सेमरिया दियारा क्षेत्र में सघन छापेमारी की गई.

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि कोईलवर थाना के कमालुचक दियरा क्षेत्र में सत्येन्द्र पाण्डेय गिरोह के अपराधी अवैध बालू खनन के वर्चस्व को लेकर कोई बड़ी घटना एवं लूटपाट करने की योजना बना रहे हैं.

छापामारी के क्रम में सत्येन्द्र पाण्डेय के गिरोह के सदस्य अपने को चारो तरफ से पुलिस से घिरता देखकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गई, जवाबी कार्रवाई में पुलिस के द्वारा भी फायरिंग की गई. गोलीबारी के बाद छापामारी में सत्येन्द्र पाण्डेय सहित उनके गिरोह के टॉप-10 के 04 अपराधी और कुल – 8 कुख्यात अपराधी तथा बालू तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्त में आए बदमाशों के पास से दो देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, पांच रेगुलर राइफल, एक एस०एल०आर० रायफल. एस0एल0आर0 का तीन मैगजीन , मोबाईल एक अपाचे मोटरसाइकिल , नगद -07 लाख रूपया, अलग अलग प्रकार के 80 गोली  बरामद किया गया हैं.

इस छापेमारी में भोजपुर में टॉप चार अपारधियो में  सत्येन्द्र पाण्डेय, नीरज पाण्डेय, पदमाकर पाण्डेय उर्फ छोटे पाण्डेय, अरूण कुमार शामिल है. इनमे सतेंद्र पाण्डेय पर कुल 16 मुकदमे दर्ज है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news