Thursday, December 12, 2024

बिहार के ऋतुराज को मिली बड़ी जिम्मेवारी,2024 चुनाव से पहले BJP का बड़ा फैसला

दिल्ली : 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी BJP की तैयारी जोर शोर से चल रही है. चुनाव को लेकर रणनीतियों पर काम हो रहा है. इसी के तहत बीजेपी BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है और उन्हें बड़ी जिम्मेवारी दी गई है. इस बार जो नई टीम बनी है उसमें 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,8 राष्ट्रीय महामंत्री और 13 राष्ट्रीय सचिव बनाए गए हैं.

BJP ने ऋतुराज सिन्हा को बनाया राष्ट्रीय सचिव

बिहार से एक बार फिर ऋतुराज सिन्हा को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. ऋतुराज सिन्हा के अलावा लिस्ट में बिहार बीजेपी BJP के किसी और नेता को शामिल नहीं किया गया है.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी बदले

उपाध्यक्ष पद पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को लाया गया है. इसके अलावा बैजयंत जय पांडा, सरोज पांडेय, रेखा वर्मा, डी के अरुणा, एम चौबा एओ, अब्दुल्ला कुट्टी, लक्ष्मीकांत बाजपेयी, लता उसेंडी और तारीक मंसूर को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. इस बार हरीश द्विवेदी, सुनील देवधर और विनोद सोनकर औऱ राधा मोहन सिंह को जगह नहीं दी गई है.

जहां तक राष्ट्रीय महामंत्री पद की बात है तो कैलाश विजयवर्गीय,अरुण सिंह,दुष्यंत कुमार गौतम, तरुण चुग, विनोद तावड़े, सुनील बंसल, संजय बंदी और राधा मोहन अग्रवाल को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है.

राष्ट्रीय सचिव पद पर विजया राहतकर,सत्या कुमार,अरविंद मेनन,पंकजा मुंडे,नरेंद्र सिंह रैना, अल्का गुर्जर, अनुपम हाजरा, ओमप्रकाश धुर्वे, ऋतुराज सिन्हा,आशा लाकड़ा,कामाख्या प्रसाद तासा,सुरेंद्र सिंह नागर,अनिल अटोनी को नियुक्त किया गया है.

बीएल संतोष को संगठन का राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है जबकि शिवप्रकाश को राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.

शुक्रवार को जेपी नड्डा ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ एक लंबी बैठक की. इसी बैठक के बाद नई लिस्ट जारी की गई. इस मैराथन बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव और पांच राज्यों में आने वाले चुनावों पर चर्चा हुई.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news