देश के जाने माने उद्योगपति साईरस पी मिस्त्री का पोस्टमार्टम मुंबई के जेजे अस्पताल में हुआ .सडक हादसे की वजह से मौत की पुष्टि हुई है .सिर पर ज्यादा चोट साईरस मिस्त्री की जाने की वजह बनी.
रविवार को टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे साईरस मिस्त्री की मुंबई के पास पालघर में सडक हादसे में मौत हो गयी थी.गाडी में चार लोग सवार थे, जिसमें दो की मौत हो गयी औऱ बाकी दो घायल हुए. साईरस मिस्त्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए रविवार की रात ही मुंबई के जे जे अस्पताल में लाया गया , जहां चिकित्सकों की टीम ने उनका पोस्टमार्टम किया.
साईरस मिस्त्री का दाह संस्कार पारंपरिक विधि से मंगलवार को किया जाएगा .विदेशों से उनके नदजीकी रिश्तेदारों के आने में देरी की वजह से दाह संस्कार मंगलवार को किया जाएगा .