देहरादून उत्तराखंड के चमोली (Chamoli) में लगातार बारिश के बीच अलकनंदा नदी के किनारे एक ट्रांसफरमर के फट जाने से बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में 16 लोगों की जान चली गई है.गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से बात की. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मेजेस्ट्रियल जांच के आदेश दिये हैं.
#WATCH चमोली हादसे में 16 लोगों की मृत्यु हुई है, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। 5 लोग सामान्य घायल हैं, उनका भी इलाज चल रहा है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी: जिलाधिकारी हिमांशु खुराना,… pic.twitter.com/rjxRX5dPma
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2023
अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफरमर फटा
समाचार एजेंसी ANI के मुकाबिक उत्तराखंड के चमोली में अलकनंदा नदी के तट पर निर्माणाधीन नमामि गंगे परियोजना के तहत इलेक्ट्रीफिकेशन के दौरान ट्रांसफरमर फटा. आस पास के इलाके में करेंट फैल गया. करंट लगने से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश ले जाया जा रहा है. इस घटना में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है.
घटना के बाद प्रदेश से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं. वही सीएम घटना स्थल पर हालात की जानकारी लेने पहुंच रहे हैं
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जांच के आदेश दिये… https://t.co/DHx6xDVLvs pic.twitter.com/j2smEcXcsn
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) July 19, 2023
गृहमंत्री अमित शाह ने पूरे मामले में जानकारी लेने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी से बात की और पीडित परिवारों के लिए शोक संवेदना व्यक्त की है . घायलों को चामोली से हेलिकॉप्टर के जरिये ऋषिकेष AIIMS लाया जा रहा है.
#UPDATE | People injured due to electrocution at the under-construction Namami Gange project on the banks of the Alaknanda River in Chamoli have been brought to AIIMS Rishikesh by helicopter for treatment. pic.twitter.com/IN2TtlahZA
— ANI (@ANI) July 19, 2023