Friday, November 22, 2024

Mata Vaishno Devi: माता वैष्णो देवी यात्रा करने वालो के लिए मौसम विभाग की सलाह, अगले 3 दिन तक कटरा में भारी बारिश की संभावना

जम्मू :  जम्मू कश्मीर में इन दिनों भारी बारिश के कारण हालत अस्त व्यस्त हैं. लगातार भारी बारिश के कारण कई रास्ते बंद कर दिये गये हैं.पिछले 24 घंटों में 315.44 मिमी की भारी बारिश हुई है. ऐसे में अगर अगर आप माता  वैष्णों देवी की यात्रा )Mata Vaishno Devi Rain Update) के लिए आज या एक दो दिन में जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए ही है.

MATA VAISHNO DEVI YATRA MARG
MATA VAISHNO DEVI YATRA MARG

जम्मू कश्मीर सूचना विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले तीन दिन तक कटरा में भारी बारिश (Mata Vaishno Devi Rain Update) का पूर्वानुमान है. पिछले 24 घंटों में 315.44 मिमी की भारी बारिश हुई है. जिसे देखते हुए लोगों से अपील  है को वो संभावित खतरे को देखते हुए जितना संभव हो अपने घर के अंदर रहें, अपने घरों से बाहर ना निकले. मौसम विभाग ने खास तौर से कटरा में लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की है.

 माता वैष्णों देवी गुफा मार्ग बंद

ताजा जानकारी के मुताबिक अधिक बारिश के कारण माता वैष्णों देवी मंदिर में गुफा का मार्ग बंद कर दिया गया है. फिलहाल के लिए हेलिकॉप्टर सेवा भी रद्द कर दी गई है. हलांकि यात्रा के लिए पुराना ट्रैक खुला है, और वहां यात्रा सुचारु रुप से चल भी रही है लेकिन भारी बारिश की आशंका के कारण यहां फिसलन और भूस्खल का खतरा बना हुआ है.

कहा जा रहा है कि इस क्षेत्र में भी बारिश ने पिछले 45 सालों को रिकार्ड तोड़ा है. बारिश के कारण एहतियात के तौर पर मंदिर में गुफा के अंदर जाने का रास्ता बंद कर दिया गया. श्राइन बोर्ड ने भक्तों को दी जाने वाली कई सुविधाएं फिलहाल रोक दी है

रियासी जिले के एसएसपी अमित गुप्ता के मुताबिक मौसम खराब होने के काऱण माता वैष्णों देवी के गुफा मंदिर का मार्ग बंद कर दिया गया है, रियासी जिले से चलने वाली हेलिकॉप्टर सेवा रद्द कर दी गई , वहीं पुराने रुट पर यात्रा सुचारु रुप से चल रही है.

एसएसपी अमित गुप्ता के मुताबिक  भारी बारिश और भू स्खलन के कारण ट्रिकुटा पहाड़ी पर चले वाली बैटरी कार सेवा को भी फिलहाल निलंबित कर दिया गया है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news