Monday, February 24, 2025

NDA MEET: 38 पार्टियां मिलकर टक्कर देंगी 26 पार्टियों को टक्कर, किसका ‘कुनबा’ भारी

दिल्ली  :  एक तरफ बैंगलुरु में 26 दलों के साथ देश भर की विपक्षी पार्टियों की बैठक हो रही है वहीं दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में 38 दलों के साथ एनडीए की बैठक NDA MEET हो रही है.बैठक शुरु होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट करके कहा है कि उनकी ये बैठक NDA MEET देश को विकास के मार्ग पर आगे ले जाने के लिए है.  पीएम मोदी ने ट्वीटर पर लिखा है “ यह बेहद खुशी की बात है कि पूरे भारत से हमारे महत्वपूर्ण NDA MEET के साझेदार आज दिल्ली की बैठक में भाग लेंगे. हमारा ये गठबंधन समय की कसौटी पर खरा उतरने वाला है गठबंधन है, जो राष्ट्र को प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ायेगा और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है.

बैठक के लिए एक एक कर बीजेपी के तमाम बड़े नेता पहुंच रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ पीएम मोदी भी होटल अशोका पहुंच चुके हैं.

38 दलों की बैठक में क्या होगी बात ?

बताया जा रहा है कि जब से विपक्षी दलों ने एक साथ आने की कवायद शुरु की है तभी से बीजेपी अपने पुरानो साथियों को जोड़ने में लगी है. शुरु में तो बीजेपी ने इसे महत्व नहीं दिया लेकिन पटना में हुई बैठक के बाद अगली बैठक  के लिए तारीख का ऐलान करते ही बीजेपी ने NDA के साथियों के जोड़ना शुरु कर दिया है. कयास लगाये जा रहे हैं कि आज की बैठक में पीएम मोदी अपने सहयोगियों के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर बात कर सकते हैं.

विपक्षी दलों की बैठक के जवाब में NDA की बैठक

माना जा रहा है कि बैंगलुरु में 26 विपक्षी पार्टियों की बैठक को देखते हुए बीजेपी ने अपने सभी सहयोगियों को इकट्ठा कर शक्ति प्रदर्शन के लिए ये बैठक बुलाई है. हलांकि विपक्षी दल के लोग इस बैठक को लेकर बीजेपी पर तंज भी कस रहे हैं.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीके जामेई ने सवाल उठाया  है कि  “बीजेपी का दावा है कि वो अकेले ही काफी है, फिर 38 दलों को बैठक के लिए आमंत्रित क्यों किया गया है? इन 38 पार्टियों में से 36 का संसद में कोई सदस्य नहीं है, वे केवल कागजों पर मौजूद हैं ”

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news