पटना
ब्यूरोचीफ- अभिषेक झा
बिहार सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर से अपने बयान से पलट गये हैं. जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय परिषद में शनिवार को विपक्ष को 50 सीटों पर समेटने का दवा करने वाले सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि वो संख्या का दावा नहीं करते है लेकिन विपक्ष अगर एक जुट होकर चुनाव लड़े तो भारी सफलता हाथ लगेगी.
बिहार सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जल्दी ही वे दिल्ली जायेंगे और राष्ट्रपति,उप राष्ट्रपति से मिलने के साथ साथ विपक्ष के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.
पटना में चल रही जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को खत्म हो गई. बैठक में खास तौर से 2024 का लोकसभा चुनाव और उसमें सीएम नीतीश कुमार को उम्मीदवार बनाने की रणनीति पर विचार हुआ. इसका नजारा हमें सभागार के बाहर भी देखने को मिला जहां समर्थक नारे लगाते सुनाई दिये-2024 का प्रधानमंत्री कैसी हो नीतीश कुमार जैसा है.
नारों और पोस्टर्स ने साफ कर दिया कि बिहार सीएम की तैयारी अब लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चल रही है, और इस सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए वो हर संभव कोशिश करेंगे.बैठक के बाद जेडीयू नेता के सी त्यागी ने साफ किया कि उनकी पार्टी अब BJP के साथ कभी नहीं जाएगी और नीतीश कुमार PM पद के नहीं विपक्षी एकजुटता के चेहरा बनेंगे . जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान कई राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित हुए.
बिहार सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर अपने बयान से पलट गये हैं.जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद में शनिवार को विपक्ष को 50 सीटों पर समेटने का दवा करने वाले सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि वो संख्या का दावा नहीं करते हैं लेकिन विपक्ष अगर एक जुट होकर चुनाव लड़े तो भारी सफलता हाथ लगेगी. pic.twitter.com/suHxfLcskh
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) September 4, 2022