दिल्ली विपक्षी दलों की बैठक (#OppositionMeeting) के लिए देश भर की कई विपक्षी पार्टियों के नेता बैंगलुरु पहुंच गये हैं.कांग्रेस से चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत तमाम विपक्षी दलों के कई नेता बैंगलुरु पहुंच गये हैं.आरजेडी से लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव , जदयू से ललन सिंह, TMC से ममता बैनर्जी, राष्ट्रीय लोकदल से जयंत चौधरी, सपा से अखिलेश यादव समेत कई नेता बैंगलुरु पहुंच चुके हैं. इन नेताओं का स्वागत बैंगलुरु एयरपोर्ट पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने किया. बैठक (#OppositionMeeting) में 26 पार्टी के नेताओं के पहुंचने की बात कही जा रही है.
विपक्ष की बैठक पर बीजेपी का फूटा गुस्सा
बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने बंगाल के दौरे से वापस आते ही कहा कि ये विपक्ष की नहीं बल्कि अवसरवादियों और सत्ता के भूखे नेताओं की बैठक है. अवसरवादियों का ऐसा गठबंधन देश के वर्तमान और भविष्य के लिए अच्छा नहीं है.
बैंगलुरु में हो रही विपक्षी दलों की बैठक पर बीजेपी का गुस्सा – इसे कहते हैं स्वार्थी गठबंधन- रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री #OppositionMeeting #BJP4IND #DelhiFloods #DelhiOrdinance pic.twitter.com/9mg7rxbBry
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) July 17, 2023
रविशंकर प्रसाद ने एक एक तऱफ ममता बैनर्जी को बंगाल हिंसा के लिए घेरा तो दूसरी ओर दिल्ली को बाढ़ की स्थिति में छोड़कर सीएम सीएम अरविंद केजरीवाल को बैंगलुरु जाने के लिए लताड़ा.
ये भी पढ़े : –
Rahul Gandhi: प्रियंका गांधी के घर पहुंची सोनीपत की महिलाएं, सोनिया के साथ किया…
बैंगलुरु में होने वाली बैठक को लेकर लगतार बीजेपी की तरफ से ये बयान दिये जा रहे हैं कि उन्हें इस बैठक से कोइ फर्क नही पड़ेगा. वहीं रविशंकर प्रसाद लगातार विपक्ष के सभी नेताओं के घेर रहे हैं. ममता बैनर्जी से लेकर अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस पार्टी सभी को घेरा है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बंगाल में हिंसा से लेकर दिल्ली में बाढ़ तक के मुद्दे पर कांग्रेस चुप है.कांग्रेस की ये चुप्पी उनकी उदासीनता को दर्शाता है.
चिराग पासवान ने गृहमंत्री शाह से की मुलाकात
इस बीच दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी नेता चिराग पासवान ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. 18 जुलाई को दिल्ली में NDA के नेताओं की बैठक होने वाली है जिसकी अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे.