दिल्ली में 45 साल बाद पहला मौका है जब यमुना का जल स्तर इतना बढा है कि पानी लाल किले तक पहुंच गया है. इस समय यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ ही रहा है. यमुना विकराल रुप में आगे बढ़ रही है और धीरे धीरे लालकिले के अंदर पानी घुसने लगा है .
Delhi | Water level of river Yamuna continues to rise; Visuals from Old Delhi #YamunaWaterLevel #Yamuna #yamunariver #delhiflood #DelhiFloods pic.twitter.com/RuBNgdrOZk
— Sanjay Jha (@JhaSanjay07) July 13, 2023
रिंग रोड जलमग्न, यातायात बंद
लाल किले के पीछे रिंग रोड पर भी पानी भर गया है. रिंगरोड पर गले तक पानी भरा है. यातायात बंद कर दिया गया है.लाल किले के अंदर भी पानी पहुंच गया है.
दिल्ली में यमुना के पानी ने लाल किले की दीवार को छुआ. लाल किले के पीछे रिंह रोड पर बना तालाब, आवाजाही बंद . दिल्ली सीएम के आवास तक पहुंचा यमुना का पानी#YamunaWaterLevel #delhiflood #Yamuna pic.twitter.com/PUPvt0jzOl
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) July 13, 2023
कश्मीरी गेट जाम
लाल किले के पीछे से गुजरने वाली ट्रैफिक को रुट को डायवर्ट कर दिया गया है जिसके कारण कश्मीरी गेट के पास भारी जम लग गया.पुरानी दिल्ली के सदर बाजार में भी बुरा हाल है. जगह जगह पानी भरा है . लोगों की आवाजाही लगभग बंद है. देश भर से लोग दिल्ली के सदर बाजार से थोक मे खरीदारी करने आते हैं.