Friday, February 7, 2025

Delhi Flood:लालकिले तक पहंचा यमुना का पानी,रिंगरोड से लेकर सिविल लाइन एरिया में पानी ही पानी

दिल्ली    में 45 साल बाद पहला मौका है जब यमुना का जल स्तर इतना बढा है कि पानी लाल किले तक पहुंच गया है.  इस समय यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ ही रहा है. यमुना विकराल रुप में आगे बढ़ रही है और धीरे धीरे लालकिले के अंदर पानी घुसने लगा है .

रिंग रोड जलमग्न, यातायात बंद

लाल किले के पीछे रिंग रोड पर भी पानी भर गया है. रिंगरोड पर गले तक पानी भरा है. यातायात बंद कर दिया गया है.लाल किले के अंदर भी पानी पहुंच गया है.

कश्मीरी गेट जाम

लाल किले के पीछे से गुजरने वाली ट्रैफिक को रुट को डायवर्ट कर दिया गया है जिसके कारण कश्मीरी गेट के पास भारी जम लग गया.पुरानी दिल्ली के सदर बाजार में भी बुरा हाल है. जगह जगह पानी भरा है . लोगों की आवाजाही लगभग बंद है.  देश भर से लोग दिल्ली के सदर बाजार से थोक मे खरीदारी करने आते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news