पटना : विधानसभा का घेराव करने पहुंचे किसान सलाहकारों पर लाठीचार्ज हुआ है.पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लाठी चार्ज करते हुए खदेड़ दिया.इस दौरान पुलिस की लाठी से बचने के लिए किसान सलाहकार भागते नजर आए इसमें बूढे और जवान , महिलाएं सब शामिल थे. लाठी चार्क के दौरान कई लोग जमीन पर गिर भी पड़े.काफी देर तक भगदड़ की स्थिति बनी रही
विधानसभा का घेराव करने पहुंचे किसान सलाहकारों पर लाठीचार्ज .पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ कर मारा #biharpolitics #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/9DOtI0i7Rs
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) July 12, 2023
किसान सलाहकार विधासभा का घेराव करने पहुंचे थे
हजारों की संख्या में किसान सलाहकारों आज आर ब्लॉक के पास पहुंच गए और अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करने लगे . विधानसभा मार्च की तैयारी थी . प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे.तुरंत ही और सुरक्षाकर्मियों को बुलाया गया और पुलिस ने पहले इन प्रदर्शनकारियों को यहां से चले जाने की अपील की लेकिन पुलिस की अपील को अनसुना करते हुए किसान सलाहकार दल विधानसभा की तरफ बढने लगे जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए इन्हें खदेड़ दिया.लाठीचार्ज में कई किसान सलाहकारों को चोटें भी आई है.
बताते चलें कि इन किसान सलाहकारों ने अपनी मांगो को लेकर पहले भी प्रदर्शन किया था और मांगे नही माने जाने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. इसी के तहत आज ये लोग विधानसभा का घेराव करने पहुंच गए हैं. विधान सभा में इन दिनों सत्र चल रहा है .