दिल्ली पीएम मोदी 14-16 जुलाई को फ्रांस की सरकारी यात्रा पर जा रहे हैं. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा के क्षेत्र में 90 हजार करोड़ की डील होने की संभावना है. इस डील में भारत सरकार फ्रांस की सरकार के साथ 26 रफेल (एम), तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियो को लेकर डील फायनल कर सकती है .
फ्रांस में होगी बड़ी डील !
प्रधानमंत्री मोदी की फ्रांस यात्रा से पहले एक बड़ी डेवलपमेंट हुई है. लंबे समय से रक्षा के क्षेत्र में अटके रफेल डील पर फायनल डील हो सकती है. खबर है कि ये डील 90 हजार करोड़ की होगी .भारत फ्रांस से 26 राफेल लड़ाकू विमान और तीन स्कॉर्पीन कैटेगरी की पनडुब्बियां खरीदने वाला है. सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डिफेंस फोर्स की ओर से यह प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय को भेजा गया है.
रक्षा मंत्रालय ने फ्रांस से 26 राफेल, 3 स्कॉर्पीन पनडुब्बियां खरीदने के लिए प्रारंभिक मंजूरी दे दी है और अब ये प्रस्ताव डिफेंस एक्यूजीशन काउंसिल के पास जायेगा. उम्मीद है कि पीएम की यात्रा से पहले काउंसिल अपनी रजामंदी सरकार को भेज देगा. पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान सौदे की घोषणा होने की संभावना है. इस रक्षा सौदे के तहत फ्रांस भारत को 22 सिंगल सीटर लडाकू रफेल विमान और चार फायटर क्राफ्ट देगा. भारत की थल सेना जल्द से जल्द इन लडाकू विमानों को अपने बेड़े मे शामिल करना चाहती है. ताजा रक्षा चुनौतियों के देखते हुए भारतीय नौसेना के जहाज कम पड़े रहे हैं.
बैस्टिल डे परेड में पीएम मोदी मुख्य अतिथि
भारत के प्रधानमंत्री इस साल फ्रांस में राष्ट्रीय दिवस बैस्टिल डे परेड में शामिल होने फ्रांस जा रहे है. पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस बैस्टिल डे पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.
General Thierry Burkhard, CDS, France & Lt Gen Christophe Abad, Military Governor of Paris took a salute from the Indian contingent in France for the Bastille Day parade. India's ambassador to France Jawed Ashraf addressed the contingent on July 10. pic.twitter.com/dCl3YGSaWU
— ANI (@ANI) July 10, 2023
इस समय फ्रांस में बैस्टिल डे (राष्ट्रीय दिवस) की तैयारियां आखिरी चरण में है. इस बार भारत की तीनों सेना की टुकडियां इस परेड में हिस्सा लेने फ्रांस की राजधानी पैरिस में है. भारत की तरफ से इस परेड में हिस्सा लेन के लिए 296 सदस्यों की टुकड़ी भेजी गई है. रविवार को तीनों सेनाओं ने रिहर्सल में मार्च किया. भारतीय जवानों की चुस्ती फूर्ति लोग देखते रह गये
ये भी पढ़ें :-
Pm Modi: पीएम की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करने वाले को राहत…
#WATCH | Indian Tri services contingent holds practice sessions in France for the Bastille Day parade on July 14. pic.twitter.com/pMCsDKf9AX
— ANI (@ANI) July 10, 2023