दिल्ली : पिछले दो दिनों में दिल्ली में मूसलाधार बारिश हुई जिसकी वजह से पिछले 40 साल का रिकॉर्ड बदल गया. कई चुनौतियां दिल्ली यातायात पुलिस Traffic Police के सामने थी कि जो इमरजेंसी सेवाएं हैं वो बिना रुके चलती रहे. आज इस संबंध में Special CP Traffic देव्यांशु ने एक प्रेस कांफ्रेंस किया और पत्रकारों से बात की. उन्होंने बताया कि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो शिफ्ट में Traffic Police के करीब 36 सौ लोगों का स्टाफ तैनात रहा. इसके अलावा लोकल पुलिस के जवान भी साथ में थे और लक्ष्य था कि जहां भी वॉटर लॉगिंग की वजह से यातायात में जो बाधा आ रही है उसको दूर किया जा सके ताकि लंबे टाइम तक कोई जाम में ना फंसा रहे.
Traffic Police की बढ़ी परेशानी
Special CP Traffic देव्यांशु ने बताया कि अगर हम ट्रैफिक जाम की बात करें तो इस बारिश में आजादपुर, मिंटो ब्रिज, कनाट प्लेस के आस-पास आईएसबीटी के आसपास इंदिरा गांधी स्टेडियम, प्रगति मैदान टनल, इसके अलावा पुल प्रहलादपुर रोहिणी के कई इलाकों में,दिल्ली में कुछ और राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी ट्रैफिक की समस्या देखने को मिली और उसकी वजह थी कि वहां पर ड्रेनेज सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा था. इसके अलावा कुछ टनल्स और अंडर पास में वाटर लॉगिंग की वजह से ट्रैफिक प्रभावित रहा लेकिन ट्रैफिक कंट्रोल रूम के जरिए जितनी सिविक एजेंसी हैं उनके साथ तालमेल बिठाकर काम करने की कोशिश की गई.
लोगों की मदद की दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी होने की वजह से इंटरस्टेट ट्रैफिक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के लिए बहुत बड़ा चैलेंज है. NH 48 पर इंफ्रास्ट्रक्चर इंप्रूवमेंट का काम चल रहा है जिसकी वजह से ट्रैफिक प्रभावित ना हो इसलिए एक्स्ट्रा स्टाफ को डिप्लॉय किया गया था जिससे गुड़गांव दिल्ली ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे लेकिन अगर किसी टनल या अंडर पास में जलभराव हुआ तो समय-समय पर लोगों को सूचित किया गया और उनको अल्टरनेट रूट की भी जानकारी दी गई.
दर्जनों फोन कॉल्स आए
Special CP Traffic देव्यांशु ने बताया कि शनिवार को 80 वाटर लॉगिंग की कॉल मिली थी. इसके अलावा 13 जगह पर पेड़ गिरने की कॉल थी. 9 अंडर पास या फिर टनल वाटर लॉगिंग की वजह से प्रभावित थी. रविवार को 70 वाटर लॉगिंग की कॉल थी. 8 पेड़ गिरने की कॉल थी. 12 जगह टनल में यातायात प्रभावित हुआ. इन सभी कॉल्स को एनेलिसिस करने के बाद सभी एजंसियों के साथ तालमेल बिठाते हुए समस्या को सुलझाया गया.
24 घंटे तैयार है ट्रैफिक पुलिस
उन्होंने कहा कि हमारे ट्रैफिक कंट्रोल रूम में भी दरअसल दिल्ली पुलिस के पास दो मोबाइल डिजास्टर मैनेजमेंट यूनिट हैं जो हमेशा 24 घंटे तैनात रहती हैं. यह यूनिट्स कहीं हाउस कॉलेप्स पेड़ गिरने की जानकारी या फिर कोई भी डिजास्टर होता है तो वह तुरंत मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद करती हैं.