खंडवा Omkareshwar Temple : इन दिनों हिंदु धार्मिक स्थलों खास कर प्रसिद्ध मंदिरों के अंदर पंडों और पुजारियों की दंबगई इतनी बढ़ गई है कि इन्हें अपने सामने प्रशासन के लोग भी बौने नजर आते हैं. मंदिरों के गर्भ गृह में बिना उनकी इजाजत के आम भक्तजनों का प्रवेश करना तक मुश्किल है.
Omkareshwar Temple में पंडे की दादागिरी
मंदिर के अंदर पंडे-पुजारियों की दादागिरी का एक नमूना आज मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर (Omkareshwar Temple) में देखने को मिला जहां पंडों ने एसडीएम को ही थप्पड़ जड़ दिया. पंडे हुजुम बनकर अधिकारी पर टूट पड़े. पूरे मंदिर परिसर मे अफरातफरी का आलम हो गया.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल सावन का महीना और पहला सोमवार होने के कारण शिव मंदिरों में भक्तों का हूजूम उमड़ा हुआ है.खंडवा का ओंकारेश्वर मंदिर (Omkareshwar Jyotirlinga Temple) भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिगों में से एक है. यहां वैसे तो साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है लेकिन सावन के पवित्र महीने और खास कर सोमवार को यहां आने वाले भक्तों की तादाद बहुत बढ़ जाती है. एक दिन में लाखों लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं . भक्तों की संख्या को देखते हुए खंडवा जिला प्रशासन ने ओंकारेश्वर मंदिर(Omkareshwar Temple) में शनिवार, रविवार और सोमवार को तीन दिन के लिए वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दिया था लेकिन मंदिर का ही एक पंडा ब्रह्मानंद शर्मा अपने एक जजमान (भक्त, जिनसे पंडे पैसे लेते हैं) को ओंकारेश्वर मंदिर के अंदर ले जाने की जिद करने लगा लेकिन मंदिर प्रशासन ने जजमान को अंदर जाने से रोक दिया.
पंडे ब्रह्मानंद शर्मा को प्रशासन की ये रोक इतनी नागवार गुजरी कि उसने आम भक्तों के जाने के रास्ते को ही रोकना शुरु कर दिया. पंडे की इस बदमाशी को देख खंडवा एसडीएम ने उसे बाहर निकलने के लिए कह दिया. एसडीएम के आदेश पर ब्रह्मानंद शर्मा ने बवाल काट दिया और अन्य पंडों का हुजूम लेकर एसडीएम के पास पहुंच गया. मंदिर परिसर में ही एसडीएम के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसके चलते श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई कुछ देर के लिए सभी व्यवस्थाएं ठप हो गई.
पंडे और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज
प्रशासन ने मौका संभालते हुए व्यवस्थाओं को वापस सुचारू किया और ब्रह्मानंद शर्मा के ऊपर एसडीएम से मारपीट करने,शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के लिए धारा 353 के तहत मामला दर्ज किया. वहीं उसके बेटे पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर प्रतिबंधित धारा 144 के उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया.

