भोपाल : सीधी पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला Pravesh Shukla के हवालात में कपड़े बदलने जाने पर सवाल उठ रहे हैं. मध्य प्रदेश सरकार को घेरते हुए कांग्रेस ने कहा कि रात के दो बजे जब आरोपी प्रवेश Pravesh Shukla को पुलिस थाने लाती है तो वो दूसरे ड्रेस में रहता है और सुबह दस बजे जब उसे थाने से वापस ले जाया जाता है तो उसके कपड़े बदले हुए रहते हैं. आखिर सरकार ये सुविधा आरोपी को क्यों दे रही है.
Pravesh Shukla को वीआईपी ट्रीटमेंट
कांग्रेस प्रवक्ता ने गृहमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के गृहमंत्री को यह जवाब देना चाहिए कि रात के 2:00 बजे जब अपराधी Pravesh Shukla गिरफ्तार होता है तब उसके कपड़े दूसरे रहते हैं और जब सुबह 10:00 बजे उसे बाहर लाया जाता है तो उसके कपड़े बदले हुए होते हैं. आखिर पुलिस इतने जघन्य अपराध करने वाले Pravesh Shukla को क्यों वीआईपी ट्रीटमेंट दे रही है. कौन लोग आरोपी के लिए तमाम व्यवस्था कर रहे हैं. किसकी सहमति से इतना गंदा आचरण हो रहा है इस प्रदेश में. एक तरफ मुख्यमंत्री पैर पखार रहे हैं दूसरी तरफ आरोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. सरकार के संरक्षण में आदिवासी लोगों से बदला लिया जा रहा है.
वीडियो हुआ वायरल
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले बीजेपी विधायक के प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला ने ऐसा जघन्य अपराध किया कि पूरा देश सिहर उठा. बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला ने सड़क के किनारे बैठे एक आदिवासी के चेहरे पर पेशाब कर दिया. नशे में धुत्ते प्रवेश शुक्ला कुकर्म करता रहा और बाकायदा इसका वीडियो भी बनाया गया. जब ये वीडियो वायरल हुआ तो पूरा देश सिहर उठा. तुरंत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप प्रवेश शुक्ला पर कार्रवाई का आदेश दिया.
मुख्यमंत्री ने धोये पीड़ित के पैर
लेकिन अपराध इतना संगीन था कि मुख्यमंत्री ने पीड़ित आदिवासी को अपने घर पर बुलाया. उसका माला पहना कर स्वागत किया. उसके पैर धोए और माफी मांगी. फिर खाना खिलाकर विदा किया. इस बीच आरोपी प्रवेश शुक्ला की गिरफ्तारी के बाद थाने में उसे मिलने वाले वीआईपी ट्रीटमेंट पर कांग्रेस सरकार को घेरने में लगी है.