जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम होने के कारण अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई है. पवित्र बाबा अमरनाथ की यात्रा 1 जुलाई से शुरु हुई थी. जिसे 31 अगस्त तक चलना था. अत्यधिक बारिश और रास्ते में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए फिलहाल यात्रा को रोकने के फैसला किया गया है.हर साल हजारों लोग कठिन यात्रा कर जम्मू कश्मीर स्थित बाबा अमरनाथ धाम में साक्षात बाबा भोलेनाथ के बर्फानी स्वरुप के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इस साल भी कठिन रास्तों के बावजूद क्या बूढ़े, क्या जवान सभी पूरी आस्था के साथ बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे थे.हर रोज यहां हजारों भक्तो के बीच होने वाली भव्य आरती हम यहां अपके लिए लेकर आये हैं.
देखिये वीडियो
पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी भोलेनाथ की प्रात: कालीन भव्य आरती. #Amarnath #AmarnathJiYatra2023 #amarnathjiyatra #Aarti pic.twitter.com/wKodUoVKqC
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) July 7, 2023
पवित्र मंत्रोच्चार से शिवमय हुआ वातावरण
अमरनाथ की पवित्र गुफा भोर पहर से पवित्र मंत्रों के स्वर से गूंजायमान रहती है. सारे माहौल में भक्तों को शिवत्व की का वास है. पंडित और पुजारियों के समवेत स्वर से सारा मौहल शिवमय है
हजारों लोग कठिन यात्रा कर पवित्र गुफा में मौजूद साक्षात बाबा भोले नाथ के बर्फानी स्वरुप के दर्शन कर रहे हैं.
पवित्र गुफा में होने वाली प्रात: कालीन भव्य आरती. pic.twitter.com/WWYSkYFikg— THEBHARATNOW (@thebharatnow) July 7, 2023