Monday, January 26, 2026

Sawan Kanwar Yatra: PM Modi केलिए शिवभक्त की अनोखी मनोकामना ,131 लीटर जल के साथ कांवड़ यात्रा पर निकाला भक्त

 

मुजफ्फरनगर : श्रावण का महीना शुरू होते ही हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिवधाम तक जाने वाले शिव भक्त कावंडियो की कांवड़यात्रा सुरु हो चुकी है.उत्तर प्रदेश में कांवड़िये यात्रा के दौरान का जनपद मुजफ्फरनगर में पड़ाव रखते हैं.शिवभक्त अक्सर अपने घर परिवार के लिए मनोकामनायें लेकर यात्रा पर निकलते हैं . हर साल हजारों भक्त लाखों तरह की मनकामनाओं के साथ यात्रा करते हैं. लेकिन इस साल उन भक्तो के बीच कुछ ऐसे भक्त भी हैं जिनका मानना है कि वो देश के लिए यात्रा कर रहे हैं.

KANWAR YATRA IN UP
KANWAR YATRA IN UP

 पीएम मोदी के लिए चार दोस्तों की कांवड़ यात्रा

इस कावड़ यात्रा के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दीवानगी भी युवाओं के सर चढ़कर बोल रही है. ऐसी ही एक बानगी देखने को मिली है उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में जहां मेरठ के रहने वाले चार दोस्त इस संकल्प के साथ 131 लीटर गंगाजल लेकर हरिद्वार से मेरठ तक पैदल कावड़ यात्रा करने का बीड़ा उठाया है की 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की को बंपर जीत मिले और नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें.इन युवाओं का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि एक बार फिर से पीएम मोदी के पीएम बनने के बाद वहीं हैं जो भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करेंगे और भारत अखंड भारत बनने की दिशा में अग्रसर रहेगा.

बागेश्वर धाम वाले बाबा से प्रभावित युवा

दरअसल ये युवा बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के हिंदु राष्ट्र विचार धारा से प्रभावित हैं और इन्हें उम्मीद है कि केवल पीएम मोदी ही हैं जो भारत को एक हिंदु राष्ट्र बनाने का संकल्प ले सकते हैं.अपनी इसी मनोकामा के साथ मेरठ के चार लड़के धर्मेश,शिवम ,रिंकू और ईशान हरिद्वार से 131 लीटर जल लेकर कांवड़ यात्रा पर निकले हैं.  इन लड़कों को उम्मीद है कि बाबा भोलेनाथ की कृपा हुई तो 2024 में नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं ये युवा

मेरठ के ये चार लड़के आज उत्तराखंड के हरिद्वार से रविवार 131 लीटर गंगाजल लेकर पैदल मेरठ के काली पलटन मंदिर तक जाएंगे. इनका कहना है कि अगर इनकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है तो ये लोग एक बार फिर से 2024 में 200 लीटर गंगाजल लेकर हरिद्वार से मेरठ जाएंगे. इन चारों युवाओं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के प्रति दीवानगी का आलम देखते हुए सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है.

Latest news

Related news