दिल्ली : अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और इस साल के अंत तक पांच राज्यों के होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने अपनी तैयारियां BJP Reshuffle जोर शोर से शुरु कर दी है. कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में सत्ता गंवाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को केंद्रीय कैबिनेट और पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ हुई मैराथन बैठक में ये साफ कर दिया कि पार्टी के पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ताओं तक को चुनावी मोड में युद्ध स्तर पर काम करना होगा.बीजेपी अपने सारे लूज एंड्स को टाइट कर रही है और इसका पहला मुजाहिरा बैठक के अगले दिन ही दिखाई दे गया BJP Reshuffle.
A fruitful meeting with the Council of Ministers, where we exchanged views on diverse policy related issues. pic.twitter.com/NgdEN9FNEX
— Narendra Modi (@narendramodi) July 3, 2023
BJP Reshuffle 4 राज्यों के प्रभारी बदले
बीजेपी ने हाल ही में बिहार में नेतृत्व परिवर्तन कर संजय जायसवाल की जगह पर सम्राट चौधरी को प्रदेश का नया अध्यक्ष बनाया था. अब चार अन्य राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को बदल दिया है. चुनावी राज्य तेलंगाना में संजय कुमार को हटाकर केंद्रीय गृहराज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी को प्रदेश का नया अध्यक्ष बनाया है. वहीं आंध्र प्रदेश में डी. पुरंदेश्वरी को अध्यक्ष बनाया गया. झारखंड में दीपक प्रकाश की जगह पर पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी प्रदेश अध्यक्ष बने हैं.पंजाब में लंबे समय से प्रदेश अध्यक्ष रहे अश्विनी शर्मा को हटाकर उनकी जगह पर कांग्रेस छोड़कर आये वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ को पंजाब का नया पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. सुनील जाखड़ पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गये थे.
बीजेपी ने चार राज्यों के पार्टी अध्यक्ष बदले. जी. किशन रेड्डी को तेलंगाना, डी. पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को झारखंड और सुनील जाखड़ को पंजाब का नया पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनाया.वहीं राजेंद्र एटीला को चुनाव प्रबंधन संमिति का अध्यक्ष बनाया गया.#BJP4IND pic.twitter.com/5MaBsS7Xfw
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) July 4, 2023
कुछ अन्य राज्यों में भी बदले सकते हैं लोग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी कुछ अन्य राज्यों में भी पार्टी स्तर पर बड़े बदलाव कर सकती है .प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों को बदला जा सकता है. नेतृत्व परिवर्तन वाले लिस्ट में मध्यप्रदेश और कर्नाटक का नाम सबसे आगे हैं.
7 जुलाई को बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक
3 जुलाई को पीएम मोदी के साथ हुए बैठक के बाद तय किया गया कि अब एक और बैठक 7 जुलाई को होगी. इस बैठक में बीजेपी कुछ और राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष बदल सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनावी राज्यों और लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिन राज्यों में पार्टी को परेशानी हो रही है, वहां पर रणनीति मे बदलाव करते हुए प्रदेश अध्यक्ष और कुछ अन्य पदाधिकारी बदले जा सकते हैं. 7 जुलाई को होने वाली बैठक की अध्यक्षता बीजेपी बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे .
दरअसल पिछले कुछ समय से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह चुनावों से संबंधित कई दौर की बैठकें कर चुके हैं. इनमें वरिष्ठ नेताओं की राय भी ली गई है.
7 जुलाई की बैठक में 13 राज्यों से बुलाये गये हैं नेता
7 जुलाई को होने बीजेपी की होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में उत्तरी क्षेत्र के राज्यों नेताओं को बुलाया गया है. इस बैठक में बीजेपी के जेनरल सेकरेटरी बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे. बैठक में उत्तर प्रदेश, राजस्थान , मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़ दिल्ली , उत्तराखंड ,हरियाणा ,पंजाब हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ लद्दाख, जम्मू- कश्मीर, दमन दीव दादरा नगर हवेली और गुजरात के नेताओं को बुलाया गया है.
गुजरात में भी हो सकता है नेतृत्व में बदलाव
7 जुलाई को दिल्ली में होने वाली बैठक में गुजरात से भी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के बुलाया गया है. बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और बीजेपी प्रदेश प्रमुख सीआर पाटील शामिल होंगे.कयास लगाये जा रहे हैं कि गुजरात में लंबे समय के बाद प्रदेश स्तर पर बदलाव किए जाएंगे .गुजरात में भी लंबे समय से बदलाव की अटकलें लग रही हैं.
चुनाव प्रबंधन समिति के बदले गये अध्यक्ष
राज्यों के नेतृत्व के साथ साथ बीजेपी चुनाव प्रबंधन समित के अध्यक्ष को भी बदल दिया है. राजेंद्र एटीला को चुनाव प्रबंधन समिति का नया अध्यक्ष बनाया गया है.