Friday, November 8, 2024

Maha Politics : उल्टा पड़ा अजीत पवार का दांव,NCP से निकाले गये प्रफुल्ल पटेल

मुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति में तेजी से सियासी उलट फेर चल रहा है. NCP में नेता तू डाल डाल मैं पात पात खेलते नजर आ रहे हैं.  रविवार को महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम के पद पर शपथ लेने वाले अजीत पवार और उनके साथ गये 8 विधायकों के खिलाफ NCP ने उनकी विधायकी रद्द करने का प्रस्ताव पास किया है .

NCP LETTER
NCP LETTER FOR AJIT PAWAR

NCP अध्यक्ष शरद पवार ने कड़े फैसले लेते हुए सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है .

एनसीपी की बैठक में आज ये तय किया गया कि जो 9 विधायक बागी होकर शिंदे सरकार में सरकार में शामिल हुए हैं उनके खिलाफ पार्टी एक्शन लेगी और उनकी विधानसभा के सदस्यता के लिए  अयोग्य घोषित किया जाएगा. NCP की आज की बैठक में कई कड़े प्रस्ताव पास किए गए .

अकोला के जिला के अध्यक्ष विजय देशमुख को शपथ विधि कार्यक्रम में हाजिर रहने के चलते पद से हटा दिया गया है .वहीं दिल्ली में एनसीसी के दफ्तर से प्रफुल्ल पटेल की तस्वीरें भी हटाई गई हैं.. अजित पवार के महाराष्ट्र के शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद एनसीपी कार्यकर्ताओं ने गुस्सा उफान पर है. कल हुए शपथ समारोह में जीत पवार के साथ  प्रफुल्ल पटेल भी नजर आए थे जिसके बाद दिल्ली में सीपी दफ्तर से प्रफुल पटेल की तस्वीर हटा दी गई है.

पार्टी में हुई बगावत के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने 5 जुलाई को नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है.आज की बैठक में प्रस्ताव पास किया गया है कि जो लोग (नेता और पदाधिकारी) 5 जुलाई की बैठक में आयेंगे उन्हें अपने साथ  एक एफिडेविट लेकर आना होगा.

बैठक के बाद महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कह है कि पार्टी फिलहाल 9 विधायकों को छोड़ कर किसी और पर कार्रवाई नही कर रही है. जयंत पाटिल ने कहा कि 9 विधायकों को छोड़कर बाकी विधायकों के लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं. हम कुछ समय तक उनका इंतजार करेंगे, लेकिन एक निश्चित अवधि के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई करनी होगी.

बैठक के बाद जयंत पाटिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अजित पवार के साथ आए विधायक मुझसे और पवार साहब से संपर्क कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि वे खतरे के कारण वहां पहुंचे थे. शपथ लेने वाले 9 विधायकों को छोड़कर वहां गए सभी लोगों के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं. हम कुछ समय तक उनका इंतजार करेंगे, एक निश्चित अवधि के बाद हमें उनके खिलाफ कार्रवाई करनी होगी.

 9 विधायक को छोड़ बाकी हमारे साथ- जयंत पाटिल

हम कांग्रेस से कोई टकराव नहीं चाहते.’ 9 विधायकों को छोड़कर सभी विधायक अभी भी हमारे साथ हैं. विधानसभा अध्यक्ष संख्या बल के आधार पर फैसला लेंगे. पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर बात करते हुए जयंत पाटिल ने यह भी कहा कि हमें कुछ दिन इंतजार करना होगा.

जैसे ही 9 विधायक शपथ लेते हैं, वे अयोग्य हो जाते हैं. हमने ऐसा पत्र विधानसभा अध्यक्ष को दिया है. उनसे भी बात की गई है. जयंत पाटिल ने भी उम्मीद जताई कि वे जल्द ही कोई फैसला लेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news