Friday, November 22, 2024

PM House Drone: दिल्ली में पीएम आवास के उपर उडाया गया ड्रोन ,SPG समेत सुरक्षा एजेंसियों के उडे होश

दिल्ली :  दिल्ली में आज उस समय हड़कंप मच गया जब सुरक्षा एजेंसियों ने एक ड्रोन (PM House Drone) को प्रधानमंत्री आवास (PM House)के ऊपर उड़ते हुए देखा. अतिसुरक्षित माने जाने वाले इस जोन में प्रधानमंत्री आवास (PM House) होने के कारण ये नो फ्लाई जोन  है. यहां किसी भी तरह के उडान पर पाबंदी है. इसके बावजूद जब ड्रोन पीएम अवास के उपर पहुंच गया तो सुरक्षा एजेंसियो के होश उड़ गये.

SPG- दिल्ली पुलिस जांच में जुटी

प्रधानमंत्री आवास (PM House Drone) की सुरक्षा में तैनात SPG और दिल्ली पुलिस लगातार ये पता लगाने की कोशिश कर रही है  कि ये ड्रोन कहां से आया और कहां चला गया. दरअसल घटना सुबह करीब 5.30 बजे हुई. SPG ने फोन करके दिल्ली पुलिस को घटना की जानकारी दी. तत्काल हरकत में आई दिल्ली पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ये ड्रोन किसका था और यहां तक कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक NDD कंट्रोल रुम को प्रधानमंत्री आवास के उपर कोई उड़ने वाली चीज की जानकारी मिली थी. पुलिस के मुताबिक जानकारी मिलने के बाद आसपास के इलाकों मे खोजबीन की गई लेकिन ऐसी कोई वस्तु या ड्रोन नहीं मिला. एयर ट्रैफिक कंट्रोल(ATC) से भी दिल्ली पुलिस ने संपर्क किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news