Tuesday, January 13, 2026

Manipur: मुख्यमंत्री N Biren Singh की राज्यपाल से मुलाकात, क्या होगी इस्तीफे पर बात?

IMPHAL  कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दो दिन की मणिपुर (Manipur) यात्रा के साथ ही राज्य में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गई है. खबर है कि सूबे (Manipur) के बिगड़ते हालात को देखते हुए सीएम N Biren Singh राज्यपाल अनुसुईया उइके(anusuiya ukey) से मुलाकात करेंगे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज यानी 30 जून को ही मुख्यमंत्री N Biren Singh अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. Manipur की राज्यपाल अनुसुईया उईके(anusuiya ukey) से मिलने सीएम एन बिरेन  सिंह अपने आवास से  निकले

सीएम के इस्तीफे की खबर वायरल

आज सुबह से सोशल मीडिया पर खबर वायरल है कि सीएम बीरेन सिह आज इस्तीफा दे सकते हैं. सोशल मीडिया पर एक चिट्ठी वायरल है जिसमें सीएम ऑफिस के का लेटर हेड पर लिखा है कि मैं मुख्यमंत्री के पद से इसत्फी देता हूं, और धन्यवाद देता हूं कि आपके नेतृत्व में काम करे के अवसर मिला.

नहीं देंगे इस्तीफा- एन बीरेन सिंह, मणिपुर सीएम

इस्तीफे के कयासों के बीच सीएम एन बीरेन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्टीटर पर एक पोस्ट लिखकर साफ कर दिया है वे इस्तीफा नहीं देंगे. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि मुश्किल के इस हालात में मैं मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा  नहीं दूंगा

Manipur में हिंसा का दौर जारी

मणिपुर में थोड़ी शांति के बाद एक बार फिर से हिंसा का दौर शुरु हो गया है. विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री पर इस्तीफे का दवाब बना रहा है. इस बीच सीएम एन बीरेन सिंह राज्यपाल से मिलने की निकल पड़े हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सीएम इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं.

इस्तीफे की खबर फैलने के बाद सीएम आवास के बाहर उनके समर्थर्कों की भीड़ जमा हो गई है. इस बीच  बीजेपी सूत्रों से मिल रही है कि सीएम वीरेन सिंह केवल ताजा हालात की जानकरी देने र्जायपाल के पास जा रहे हैं, सीएम इस्तीफा नहीं देंगे.

Manipur में विशेष सुरक्षा बल तैनात

राज्य के बिगड़ते हालात को देखते राज्य में सैन्य बलों की तैनाती की गई है. गुरुवार को कांगपोकपी जिले में हथियारबंद लोगों ने जम कर गोलीबारी की. हरओथेल गांव को घेर कर गोलीबारी और आगजनी की गई. हिंसा में कई लोगों के हताहत होने की खबर है. बिगड़ते हालात को देखते हुए भारतीय सेना के जवानों को हालात पर नियंत्रण के लिए तैनात किया गया है.यहाम तक की विद्रोहियों के आतंक को रोकने के लिए सेना के बुलाना पड़़ा.

मई महीने से हिंसा की आग झुलस रहा है Manipur

मणिपुर पिछले दो महीने से जातीय हिंसा क आग में झुलस रहा है. मैतई और कुकी समुदाय के बीच वर्चस्व की लड़ाई हिंसक आगजनी और गोलीबारी में बदल गई है. इस हिंसा में अब तक दोनों समुदाय की तरफ से सौ से  सवा सौ लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं हजारों लोग बेघर हो गये है, या बगल के राज्यों में शरण लिये हुए है.

राहुल गांधी की यात्रा के बाद राजनीति चरम पर

Manipur के हिंसाग्रस्त इलाके की दो दिन की यात्रा पर पहुंचे राहुल गांधी ने राज्य की व्यवस्था पर सवाल उठाया, और सीएम एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की . राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिले. सत्ता पक्ष विपक्ष पर दवाब की राजनीति करने का आरोप लगा हैं .

Latest news

Related news