Monday, December 23, 2024

बक्सर के Ganga Bridge में दरार, S P Singla Construction कंपनी है जिम्मेवार ?

बिहार: भागलपुर और किशनगंज के बाद बक्सर में गंगा नदी पर 89 करोड़ की लागत से बना बिहार को यूपी से जोड़ने वाले पुल Ganga Bridge में दरार पड़नी शुरू हो गई है.एसपी सिंगला कम्पनी ने यह पुल बनाया है.इस Ganga Bridge ब्रिज का 19 मई को हुआ था उद्घाटन . महज एक माह में ही इस पुल में दरार पड़ गया है. पुल Ganga Bridge में आये इस दरार की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर लोग इस पुल की तुलना अगवानी पुल से करते हुए पूछ रहे हैं कि कमीशन के खेल में क्यों जनता के पैसे को बर्बाद किया जा रहा है.

Ganga Bridge में दरार

दरअसल सोशल मीडिया पर तीन तस्वीर काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है. यह तस्वीर गंगा नदी पर 89 करोड़ की लागत से बिहार को यूपी से जोड़ने वाले नए गंगा ब्रिज Ganga Bridge का है. जिसमें लगभग ढाई फ़ीट चौड़ी और तीन फ़ीट लम्बीदरार पड़ गयी है. स्थानीय लोग जब मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे तो इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया जिसके बाद कम्पनी से लेकर प्रशासनिक अधिकारियो में हड़कम्प मच गया.

S P Singla Construction पर बैन क्यों नहीं

आननफानन में एसपी सिंगला कम्पनी ने नए ब्रिज में आये दरार को रातोंरात मरम्मत कर भ्र्ष्टाचार पर पर्दा डालने का पूरा प्रयास किया. गंगा नदी पर बने नए ब्रिज में आई दरार को लेकर स्थानीय लोग सरकार की नीयत पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. लोगों ने सरकार और कंपनी दोनों को दोष दिया. लोगों ने कहा कि कमीशन के खेल में किसी भी कंपनी को काम दे कर सरकार काम करवा रही है. आखिर सरकार किस लालच में एसपी सिंगला कम्पनी को ब्लैकलिस्टेड नहीं कर रही है. पुलों के गिरने का सिलसिला जारी ही था कि इस बीच में अब शायद गंगा नदी पर बना नया ब्रिज भी लिस्ट में शामिल हो गया है.

 

 

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news