इंटरटेनमेंट डेस्क: मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों क्षेत्रीय फिल्मों और गानों का डंका बज रहा है. बॉलीवुड के गानों और फिल्मों से ज्यादा दर्शक इन्हें देखना और सुनना पसंद कर रहे हैं. इसकी वजह भी है, इसमें कलाकार और निर्माता दोनों ही अपनी पूरी मेहनत और लगन के साथ इन्हें बनाते हैं और ये लोगों की पसंद के अनुरूप भी होते हैं, इसलिए दर्शक इन गानों और फिल्मों को हाथों-हाथ लेते हैं. हरियाणा फिल्म इंडस्ट्री भी इन दिनों बूम पर है और इसी जोनर में नए नए कलाकार और निर्माता अपनी पहचान बना रहे हैं.
इसी कड़ी में VK Music के बैनर तले वंशीका हापुड़ का एक नया आइटम सॉंग रिलीज हुआ है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. लोग इस गाने को हाथों-हाथ ले रहे हैं और पसंद भी कर रहे हैं. इस गाने में क्षेत्रीय कलाकार वंशिका हापुड के साथ ही बॉलीवुड कलाकार लोकेश तिलकधारी मुख्य भूमिका में है.
यूपी के मुरादाबाद जनपद के मूल निवासी अभिनेता लोकेश तिलकधारी बॉलीवुड की कई प्रसिद्ध फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. साथ ही, टीवी पर भी वे कई धारावाहिकों में काम कर चुके हैं. उनकी मुख्य फिल्म 2007 में आई ‘नन्हे जैसलमेर’ है. इसमें बॉबी देओल के साथ उन्होंने काम किया है. इसके बाद उन्होंने ‘यमला पगला दीवाना’ पार्ट वन और पार्ट टू में भी काम किया है. फिल्म चार दिन की चांदनी, दबंग 2, जिला गाजियाबाद, भैयाजी सुपरहिट, देशी कट्टे, जातिवाद, चूड़ा एक प्रथा, घायल रिटर्न्स में भी महत्वपूर्ण किरदार निभा चुके हैं. वहीं वंशिका के सोशल मीडिया पर करोड़ों में चाहने वाले हैं और इनके डांस के दीवाने हैं.