अयोध्या : इस बार अयोध्या Ayodhya का दीपोत्सव भव्य होने जा रहा है. दीपोत्सव में 21 लाख दीप जलेंगे. अयोध्या Ayodhya के हर घर-घर में दीप जलेगा. गुप्तार घाट, सूर्यकुंड, भरतकुंड, सभी कुंड पर भी दीप जलेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरतकुंड की जनसभा संबोधित करते हुए कहा कि इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दीजिए.
Ayodhya की दीपावली खास रहेगी
दरअसल इस बार की दीपावली बहुत ही खास रहेगी क्योंकि रामलला 2024 के जनवरी में अपने मूल गर्भ गृह में विराजमान हो जाएंगे. इसी को देखते हुए अयोध्या Ayodhya में एक भव्य आयोजन दीप उत्सव के रूप में होने जा रहा है.
21 लाख दीप जलाए जाएंगे
श्रीराम जन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र जी ने कहा कि भव्य और दिव्य रामलला का मंदिर बन रहा है. उसमें भगवान श्री राम लला विराजमान होंगे. इसकी इच्छा राम भक्तों को है. पूरी अयोध्या Ayodhya को है. वह अब पूरा होगा. अयोध्या में दीपोत्सव शुरू हुआ है वह अपने आप में अद्वितीय है. इस वर्ष के लिए जो मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि दीपोत्सव में 21 लाख दिये जलाये जाएंगे और 21 लाख दिये राम की पैड़ी से लेकर के राम मंदिर के परिसर तक. गुप्तार घाट तक इसके साथ भारत कुंड तक दीप जलाए जाएंगे.
अयोध्या के भरतकुंड में एक सभा में सीएम योगी ने 21 लाख दिए जलाने की घोषणा की. भगवान राम लला अपने घर में, अपने महल तथा स्वयं के मंदिर में विराजमान होने वाले हैं. इसकी तैयारी दीपोत्सव से प्रारंभ होनी चाहिए.@CMOfficeUP @myogiadityanath @myogioffice @PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/aF4J67ANmy
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) June 17, 2023
Ayodhya बनेगी पर्यटन नगरी
इसके साथ राम मंदिर की पूरे परिसर में दीपक जलेगा यह अपने आप में अद्वितीय है। मुख्यमंत्री जी ने जिस तरीका से अयोध्या के लिए घोषणा किया था यह पर्यटन नगरी के रूप में बनाएंगे और त्रेता युग की नगरी होगी अब उसका स्वरूप दिखाई देने लगा है निश्चित है यह नगरी विश्व प्रसिद्ध है नगरी होगी और साथ ही साथ पर्यटक की दृष्टिकोण से यह भी बहुत अद्वितीय होगी.
सरकार और पब्लिक मिलकर करेंगे आयोजन
अयोध्या जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण है दीप उत्सव के कार्यक्रम. राम की पैड़ी, भरतकुंड, दशरथ समाधि स्थल, सूर्य कुंड में दीप उत्सव का कार्यक्रम करते रहे हैं. उसको और बृहद लेवल पर करने का आयोजन है इस बार. गवर्नमेंट और पब्लिक दोनों मिलकर के समन्वय स्थापित करके बड़े पैमाने पर इस बार हम लोग दीपोत्सव का कार्यक्रम करेंगे.