Monday, January 26, 2026

दिल्ली के मुखर्जी नगर  के कोचिंग इंस्टीट्यूट में लगी आग,रस्सी के सहारे बाहर निकले छात्रा

दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर के तीसरे माले पर अचानक आग लग हई.आग की खबर लगते ही अफरातफरी मच गई. छात्रों ने बिना समय गंवाये खिड़की से रस्सी के सहारे नीचे उतर कर अपनी जान बचाई.

आपको बता दें कि आग बत्रा सिनेमा के पास बने एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में लगी है.  कोचिंग सेंटर के तीसरी मंजिल पर आग लगी है . आग लगने क बाद छात्र खिड़की से कूदने लगे. जिसके कारण 4 छात्र घायल भी हो गये हैं. फायर की 11 गाडियां मौके पर पहुंची .

दिल्ली का मुखर्जी नगर एक छात्र एरिया है. यहां देश भर से आये छात्र अलग अलग कोचिंग इस्टीट्यूट में पढ़ाई करते हैं.

 

Latest news

Related news