Friday, November 8, 2024

Satpura Bhawan : आग लगने से खाक हुए सतपुड़ा भवन पर संग्राम,कांग्रेस ने कहा रावण की लंका जली

भोपाल  मध्यप्रदेश शासन के सरकारी सतपुड़ा भवन (Satpura Bhawan) में लगी आग तो आखिरकार बुझा दी गई है लेकिन विपक्ष सतपुड़ा भवन की आग (Satpura Bhawan) की तपिश को इतनी आसानी सा ठंढा होने देने के मूड में नजर नहीं आ रहा है. खास कर चुनावी साल होने के कारण कांग्रेस बीजेपी सरकार के खिलाफ हाथ में आया कोई मौका छोड़ने के मूड में नहीं है.

कांग्रेस की टीम पहुंची सतपुड़ा भवन

अगलगी से क्षतिग्रस्त हुए सतपुड़ा भवन (Satpura Bhawan) को देखने  आज विपक्ष की एक पूरी टीम पहुंची. ये टीम भवन के अंदर जाकर हालात का जायजा लेना चाहती थी लेकिन प्रशासन ने इनको अंदर जाने से रोक दिया.अंदर जाने से रोके जाने के बाद कांग्रेसी नेता वहीं गेट पर ही धरने पर बैठ गये. कांग्रेस के दल में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ,विधायक पीसी शर्मा, विधायक सुनील सराफ, विधायक मेवाराम जाटव, विधायक फन्देलाल मार्को समेत कई नेता शामल हुए .

सतपुड़ा भवन की आग बीजेपी ने लगाई – गोविंद सिंह, नेता प्रतिपक्ष

सतपुड़ा भवन में लगी आग पर कल से ही राजनीति जारी है. कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव से पहले सरकार अपने भ्रष्टाचार के सबूत मिटा रही है.नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार की तुलना रावण की लंका से की. गोविंद सिंह ने कहा रावण की लंका में आग लगी थी उसी तरह घोटालों को दबाने सरकार ने सतपुड़ा भवन में आग लगवाई.

कांग्रेस भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ती रहेगी

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि  हम जनता की आवाज उठा रहे हैं .घोटाले और भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस लड़ती रहेगी.

घटनास्थल का मुआयना करने पहुंची जांच टीम

विपक्ष के आरोपों के बीच CM शिवराज सिंह ने जांच के लिए जो जांच टीम बनाई थी, वो टीम आज  घटनास्थल का मुआयना करने पहुंची .जांच समिति के प्रमुख और ACS होम राजेश राजौरा ने घटना स्थल का दौरा करने के बाद कहा कि विशेषज्ञ अपना काम कर रहे हैं. जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर ही कुछ कहा जा सकेगा. राजेश राजौरा ने कहा, हम लोग पूरी तफ्तीश करेंगे, 3 दिन बाद रिपोर्ट सौंपी जाएगी. हम लोग लगातार घटनास्थल का दौरा कर रहे हैं.एक्सपर्ट्स की टीम अपना काम कर रही है.फॉरेंसिक की टीम भी जांच  कर रही है .मौके से जो सैंपल मिले हैं उन्हें कलेक्ट किया जा रहा है.

फायर आलार्म नहीं बजा,इसलिए भड़की आग- मलिका निगम,एडिशनल डायरेक्टर हेल्थ

सतपुड़ा भवन में लगी आग को लेकर एडिशनल डायरेक्टर हेल्थ मलिका निगम नागर का कहना है कि कल जब आग लगी, बिल्डिंग में फायरब्रिगेड मौजूद थी लेकिन अलार्म नहीं बजा. जब सूचना मिली तो बिल्डिंग खाली करने का निर्देश दिया था. फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी जो लेट पहुंची .जिससे आग 2 कमरों तक फैल गई जब फायर ब्रिगेड की 2 टीम आई तो उनका पानी भी खत्म हो गया. जिसके बाद आग और भड़क गई .बैकअप टीम को आने में भी टाइम लगा. हमारे दस्तावेज जले हैं लेकिन हम उन्हें रिकवर कर लेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news