Monday, January 26, 2026

Mankameshwer Temple : मनकामेश्वर मंदिर में लगा बोर्ड,दर्शन कराना है तो मर्यादित कपड़ पहनकर आये

प्रयागराज  तीर्थों के राजा प्रयागराज  में पौराणिक मनकामेश्वर मंदिर (Mankameshwer Temple) में अब श्रद्धालु शालीन कपड़ों में ही अंदर जा सकेंगे. मनकामेशवर मंदिर प्रशासन (Mankameshwer Temple) की ओर से एक बोर्ड लगाया गया है जिसमें पहनने वाले कपड़ों के बारे में निर्देश दिये गये है.

Mankamesshwer mandir , Prayaagraj
Mankamesshwer mandir , Prayaagraj

मंदिर प्रशासन ने जारी किया निर्देश

मंदिर प्रशासन ने निर्देश जारी किया है कि जो लोग दर्शन करना चाहते हैं वो शालीन कपड़ों में आये. शालीन कपड़ों मे ही अंदर जाया जा सकता है . छोटे कपड़े, फटी जींस आदि पहनने पर मंदिर प्रशासन गर्भ गृह में शिवलिंग के पास नहीं जाने देगा. मंदिर प्रशासन का मानना है कि यह सनातन धर्म के अनुकूल है. लोग श्रद्धा के साथ मंदिर में जाते हैं ,ऐसे में कुछ लोग यहां पर घूमने फिरने वाले फैशनेबल कपड़े जो छोटे हैं, फटे हैं, अश्लील हैं वो पहन कर चले आते हैं , तो पूजा में श्रद्धा में व्यवधान होता है . यह सनातन परंपरा के विपरीत है. इसी लिए ऐसा निर्देश दिया गया है . साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के कारण से भी कुछ निर्देश दिए गए हैं . इसलिए सार्वजनिक रूप से बोर्ड में लगाया गया है. मंदिर में आने वाले लोगों ने भी मंदिर प्रशासन की बात का समर्थन किया है.

Shamli temple board
Shamli temple board

उत्तराखंड में भी तीन मंदिर ने छोटे कपड़ों में प्रवेश निषेध

इससे पहले हाल के कुछ दिनों में यूपी और उत्तराखंड के कई मंदिरों में कपड़े पहननने को लेकर निर्देश लगाये गये हैं. हाल ही में शामली के मंदिर में प्रशासन ने मंदिर के बाहर  बोर्ड  लगा कर लोगों से कहा मंदिर की पवित्रता बनाये कन के लिए  शालीन कपड़े पहनकर आयें.

उत्तराखंड में महानिर्वाणी आखाड़े के अंदर आने वाले तीन मंदिरों के लिए  मंदिर प्रशासन ने महिलओं और लड़कियों के लिए खास तौर से ये निर्देश जारी किय गये है कि वो मंदिर में जींस औ छोटे कपड़े पहनकक ना आयें. तीन मंदिरों में कनखल का दक्ष प्रजापति मंदिर, पौड़ी में नीलकंठ महादेव मंदिर और देहरादून में टपकेश्वर महादेव मंदिर  शामिल है.

Latest news

Related news