Monday, December 23, 2024

Bareilly Sanjay Gupta Murder: पिता की हत्या मामले में 6 साल की बच्ची ने अपनी मां और उसके प्रेमी के खिलाफ दी गवाही,दोनों को हुई उम्रकैद   

बरेली : उत्तर प्रदेश के शहर बरेली में हत्या (Bareilly Murder) के एक मामले में 6 साल की बच्ची की गवाही ने उसकी मां और मां के प्रेमी को उम्रकैद तक पहुंचाया .ADGC तबरेज अहमद खान की कोर्ट ने ज्योति और उसके प्रेमी अब्बास को अपने पति की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई है और 40 हजार का जुर्माना भी लगाया है. खास बात ये रही कि हत्या के इस मामले मे एक साल के अंदर सुनवाई और सजा दोनों हो गई.

क्या है पूरा मामला

मामला एक साल पुराना है.बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में वैष्णोधाम कालोनी में 2 जून 2022 को संजय गुप्ता नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. मामले की छानबीन  में पता चला की संजय पत्नी ज्योति और प्रेमी अब्बास के प्रेम-प्रसंग के बीच में उसका पति रोड़ा बन रहा था.जिसके कारण दोनों ने मिलकर संजय की हत्या कर दी.

6 साल की बेटी ने देखी पूरी हत्या

इस मामले में मृतक संजय की  6 साल की बच्ची निशी ने पूरी घटना को अपनी आंखों से देखा था. पहले खाने में उसकी मां ज्योति ने नींद की गोली मिलाई जिसे खाने के बाद पति बेहोश हो गया और मां ज्योति और प्रेमी अब्बास ने मिलकर दुपट्टे से उसका गला घोंट कर मार डाला .बच्ची ने अपने ताऊ को पूरी घटना बता दी थी .वहीं मृतक संजय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में और शरीर पर चोटों के निशान पाए गए थे. अदालत ने जब इस मामले में सजा सुनाई तो अन्य गवाहों के साथ 6 साल की बच्ची की गवाही भी फैसले का आधार बनी.

परिवार ज्योति और अब्बास के लिए चाहता था फांसी

6 साल की मासूम बच्ची निशी पूरी घटना को बताते हुए डर जाती है. इस मामले से पूरा परिवार आहत है. बच्ची की ताई कुसुम का कहना है कि देवर की हत्या करने वालो दोनों को फांसी की सजा मिलना चाहिए थी. पुलिस ने सात गवाहों की गवाही ली थी ,मगर कोर्ट में मासूम बेटी ने जिस तरह से घटना का ब्योरा दिया न्यायाधीश सुनते रह गये और फैसला तय हो गया.

कौन था संजय, क्यो हुई हत्या ?

मृतक संजय अपनी पत्नी और 6 साल की बेटी निशी  के साथ वैष्णोधाम कालोनी में किराए पर रहता था. वो प्राइवेट टैक्सी चलाने का काम करता था. काम के दौरान जब संजय घर से बाहर रहता तो पत्नी ज्योति  प्रेमी अब्बास को अपने घर पर बुला लेती थी. 6 साल की मासूम बच्ची अपनी मां को किसी दूसरे आदमी के साथ देखती थी. एक दिन बच्ची ने अपनी पिता को पूरी बात बता दी. संजय ने इस बात का विरोध किया .

ज्योति ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का प्लान बनाया

मामला खुल जाने पर ज्योति ने प्रेमी अब्बास के साथ मिलकर पति संजय की हत्या की योजना बना डाली .2 जून 2022 को ज्योति ने पति संजय के खाने में नींद की गोलियां मिलाई और खाना खिला दिया. फिर प्रेमी अब्बास को घर बुलाया. दोनों ने मिलकर पहले संजय का चुन्नी से गला घोंटा. संजय बेहोशी की हालत में तड़पता रहा, तभी अब्बास ने लकड़ी की फंट्टे से संजय के सिर पर वार किया और उसे हमेशा के लिए खामोश कर दिया .

सारा हत्या कांड 6 साल की बच्ची ने देखा

हत्या की ये पूरी वारदात मासूम बच्ची ने खिड़की से देखा और डर गई. पति का काम तमाम करने के बाद  ज्योति ने अपने ननद के पति को फोन करके बताया कि संजय की हालत  बेहद खराब है. फोन करने के बाद अब्बास और ज्योति घर से बाहर निकल गए. सरकारी वकील सचिन जायसवाल ने दोनों हत्यारों के लिए फांसी की  सजा की मांग की थी .

ये भी पढिये :-

Mumbai Saraswati Vaidya murder case में नया खुलासा,हत्यारे ने लाश को ठिकना लगाने की…

हत्या  से छह महीने पहले एक बार ज्योति अब्बास के साथ घर छोड़कर चली गई थी जिसकी रिपोर्ट संजय ने थाना कोतवाली में दर्ज कराई थी.इस पूरे मामले में खास बात ये रही कि मामला तेज गति से चला और केवल एक साल के अंदर मामले मे जिला अदालत ने फैसला सुना दिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news