“पूरे देश के लिए एक खुशी! कोलम्बियाई जंगल में खो गए चार बच्चे 40 दिन बाद जीवित जिंदा मिले, ” कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने शुक्रवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी. बच्चे विमान दुर्घटना के बाद से लापता थे. कोलम्बिया के एक स्वदेशी समुदाय के ये चार बच्चे दुर्घटना के चार हफ्ते बाद देश के दक्षिण में जीवित पाए गए हैं.
बच्चों को कोलंबिया के कैक्वेटा और गुआवियारे प्रांतों के बीच सीमा के पास सेना द्वारा बचाया गया , जहां छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
राष्ट्रपति ने कहा “वे अपने लिए लड़े. यह स्वदेशी परिवारों से उनका ज्ञान है, जंगल में कैसे रहना है, इस बारे में उनका ज्ञान है, जिसने उन्हें बचाया है, वे जंगल के बच्चे हैं, और अब वे कोलंबिया के बच्चे हैं.”
1 मई को हुआ था विमान हादसा
1 मई को विमान, सेसना 206 – अमेज़ॅनस प्रांत में अराराकुआरा और ग्वाविया प्रांत के एक शहर सैन जोस डेल ग्वावियारे के बीच उडान भर रहा था. इस विमान में सात लोगों सवार थे. विमान ने शुरुआती घंटों की उडान के बाद इंजन की खराबी का अलर्ट जारी किया था. जो बाद में दुर्घटना ग्रस्त हो गया.
इस दुर्घटना में पायलट सहित तीन वयस्कों की मौत हो गई और उनके शव विमान के अंदर पाए गए थे. लेकिन 13, 9 और 4 साल की उम्र के चार बच्चे और साथ ही 11 महीने का एक बच्चा लापता थे. जिसके बाद जीवित बचे लोगों की तलाश शुरू हो गई. नागरिक उड्डयन प्राधिकरण, जिसने बचाव प्रयासों का समन्वय किया, की प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बच्चे विमान से भाग निकले और मदद पाने के लिए जंगल में चले गए थे.
राष्ट्रपति ने बच्चों के बच्चों की सेहत की जानकारी
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने क्यूबा से बोगोटा लौटने पर पत्रकारों से कहा, जब खोजकर्ताओं ने उन्हें पाया तो बच्चे अकेले थे और अब उनका इलाज किया जा रहा है.
राष्ट्रपति ने बच्चों के बचने को “अस्तित्व की लड़ाई का उदाहरण” बताया. और कहा कि इतिहास उनकी संघर्ष की कहानी को याद रखेगा.
पेट्रो ने शुरुआत में बताया कि बच्चे 17 मई को ट्विटर पर एक संदेश में पाए गए थे, लेकिन बाद में यह कहते हुए पोस्ट को हटा दिया था कि जानकारी की पुष्टि नहीं हुई है.
राष्ट्रपति ने कहा, “वे एक साथ थे, वे कमजोर हैं, डॉक्टरों को उनका आकलन करने दें. उन्होंने उन्हें ढूंढ लिया, इससे मुझे बहुत खुशी हुई.’ बचाव दल के खोजी कुत्तों ने पहले जंगल में छोड़े गए फल ढूंढे थे जिन्हें देख ये माना गया की बच्चे जिंदा है और वो ये फल जीवित रहने के लिए खा रहे थे, साथ ही जंगल में वनस्पतियों से बने तात्कालिक आश्रय भी मिले थे.
आपको बता दें, कोलंबिया की थल सेना और वायु सेना के विमानों और हेलीकाप्टरों ने इस बचाव कार्यों में भाग लिया था.
ये भी पढ़ें- Congress: शक्ति सिंह गोहिल को गुजरात कांग्रेस की कमान, दीपक बावरिया को दिल्ली और हरियाणा की जिम्मेदारी