Sunday, February 23, 2025

Bagpat में महिला अफसर की दबंगई,वीडियो रिकार्ड करने पर दी गाली,तोड़ा फोन,वीडियो वायरल

बागपत :  किसी महकमें में एक महिला अधिकारी होना शान की बात होती है लेकिन अफसर बन जाने की ठसक अगर सिर पर सवार हो जाये तो वही होता है जो बगपत की इस “महिला’ अफसर के साथ हुए.

सहायक श्रम आयुक्त वीनिता सिंह की हुई झड़प

ये हैं बागपत की सहायक श्रम आयुक्त वीनिता सिंह. वीनिता सिंह को शिकायत मिली थी कि इंट भट्टे पर मजदूरों को बंधक बनाकर उनसे काम करवाया जा रहा है. शिकायत की जांच करने जब श्रम आयुक्त वीनिता सिंह मौके पर पहुंची तो  वहां मौजूद  राहुल उर्फ बिट्टू चौहान नाम के व्यक्ति से उनकी बहस हो गई. आरोप है कि ये अधिकारी यहां इंट भट्टे पर  जांच करने आई थीं और जांच के दौरान एक लाख की राशि रिश्वत के तौर पर मांगती पाई गई. वहां मौजूद किसी शख्स ने इनका वीडियो बना लिया. इससे ये इतनी नाराज हो गई कि उस शख्स का फोन छीन लिया. बहस के दौरान खुद को महिला अफसर बताते हुए कहा कि उनसे उंची आवाज बात  करना ‘महिला’ अफसर के साथ बदतमीजी है.और ये कहते कहते ‘महिला अफसर’  का पारा इतना हाई हो गया कि  सभी के सामने उसे गाली देते हुए फोन तोड़ दिया.

वीनिता सिंह की सफाई

मामला सामने आते ही  सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले के बारे में वरिष्ठ अधिकारियो को जानकारी मिली तो जांच की बात की जा रही है. वहीं वीनिता सिंह का कहना है कि उन्हें बदनाम करने के लिए वीडियो को एडिट किया गया है. उन्होंने हाथ झटक था, मबाइल नहीं तोड़ा था. वीडियो को एडिट किया गया है. अब ये जांच का विषय है कि क्या वीडियो में जो फोन तोड़ती और गाली देती दिखाई दे रही है, वो एडिटेड है या ओरिजनल. फिलहाल राहुल नाम के जिस शख्स के साथ महिला अफसर की बहस हुई थी, उसपर केस दर्ज कर लिया गया है.

अब ये वीडियो सच है या एडिटेड ये तो जांच के बाद पता चलेगा लेकिन फिलहाल यो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल सेंसेशन बना हुआ है. सहायक श्रमआयुक्त विनीता सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अभद्रता करते और मोबाइल को जमीन पर पटकते नजर आ रही हैं. फिलहाल, वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच शुरू करा दी है. वहीं, विनीता सिंह का आरोप है कि उन्हें फंसाने के लिए वीडियो एडिट किया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news