Friday, November 8, 2024

‘आदिपुरुष’ के मेकर्स का बड़ा फैसला, अब बजरंगबली रखेंगे हर थिएटर पर नज़र, जानिये पूरा मामला!

घटिया VFX , एक्टर में गलत चॉइस , ये राम नहीं बल्कि भीम ज्यादा लगता है. इसी तरह की बातें की जा रही थी आदिपुरुष के पहले ट्रेलर को देखने के बाद. लेकिन उसके बाद धीरे धीरे जब फिल्म से जुडी बाई उपदेश सामने आई, तो सबने मन लिया कि आदिपुरुष को रिकॉर्ड तोड़ने से कोई नहीं रोक सकता. तभी तो फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही अपनी लागत का आधे से ज्यादा पैसा कमा चुकी है और ये बात प्रभास भी मानते कि इस फिल्म पर ख़ास तौर पर हनुमानजी का आशीर्वाद है और जिसपर हनुमानजी का हाथ हो उसे सफल होने से कौन रोक सकता है. इसलिए प्रभास ने इस को रीलीज करने के लिए एक खास एनाउंसमेंट की है. वो एनाउंसमेंट क्या है वो को हम आपको बतायेंगे लेकिन पहल ये जैन लीजिये की इस फिल्म ने रीलीज से पहले की कितना पैसा कमा लिया है .

फिल्म आदिपुरुष मल्टी स्टारर फिल्म है, और फिल्म को बनाने में लगभग 500 करोड़ का भारी भरकम बजट लगा है . आदिपुरुष भारत में बनने वाली अब तक सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. आदिपुरुष एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे हिंदी समेत कई भाषाओँ में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म को हिंदी के साथ साथ दक्षिण भारतीय भाषाओं तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जा रहा है. तेलुगु राज्यों में थियेट्रिकल रिलीज के लिए फिल्म ने मोटी रकम हासिल की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के तेलुगु थियेट्रिकल रिलीज के अधिकार करीब 170 करोड़ रुपये में बिके हैं. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इतना ही नहीं ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही अपने खर्चे का 85% बजट रिकवर कर चुकी है यानी अब तक 432 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. इससे ये तो साफ़ है की फिल्म पर फ्लॉप होने का जोखिम अब नहीं है और फिल्म को लेकर जो रिस्पोंस मिल रहा है वो ये साबित करता है ये फिल्म इतिहास रचने वाली है.

फिर भी रीलीज से पहले हर निर्माता निर्देशक को इस बात डर तो रहता ही है कि दर्शकों को फिल्म पसंद आयेगी या नहीं, तो इसका समाधान फिल्म बनाने वालों ने इस तरह से निकाला है कि निर्मात निर्देशक घोषणा की है कि हर थियेटर में एख सीट बजरंगबली के नाम पर दी है. यानी जब आप फिल्म देखने जाये और आपको बगल क सीट खाली मिले तो ये मान कर चलना कि ये सीट भगवान बजरंग बली के लिए समर्पित है. फिल्म के एक्टर प्रभास के मुताबिक अपने अराध्यदेव भगवान हनुमान को इस ऐतिहासिक फिल्म को हिट करनी की ज़िम्मेदारी सौंपी है. वो कैसे वो ऐसे कि मेकर्स ने रिलीज से पहले एक बड़ा ऐलान किया है। हर सिनेमाघर में बजरंगबली के लिए एक सीट रिजर्व रखी जाएगी यानी प्रभास की आदिपुरुष की रक्षा अब हनुमान जी करेंगे और दर्शकों को भी मौका मिलेगा बजरंगबली के साथ श्री राम की इस ऐतिहासिक कहानी को देखने का मौका.

फिल्म की वर्तमान सक्सेस की बात करें तो फिल्म के दो ट्रेलर रिलीज़ हो चुके हैं और दो गानों ने यूट्यूब पर इतिहास रच दिया है. तो अब देखना होगा कि इस फिल्म को सिनेमाघरों में महाबली बजरंगबली का कितना आशीर्वाद मिलता है आपको क्या लगता है ये फिल्म कमाई के मामले में इतFहास रच पायेगी ? फिल्म को लेकर आपकी क्या राय है ये जरुर बताये और देखते रहिये द भारत नाउ

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news