Monday, November 17, 2025

हिट मशीन खेसारीलाल यादव का गाना “हमार जिला” हुआ रिलीज

- Advertisement -

भोजपुरी सिनेमा: हिट मशीन खेसारीलाल यादव(Khesari lal yadav) का नया धमाकेदार गाना “हमार जिला” रिलीज के साथ वायरल हो गया. यह गाना आज आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसे लाखों लोगों ने अब तक देख लिया है. वहीं, इस गाना के रिलीज के अवसर पर पटना में खेसारीलाल यादव ने कहा कि मैं अपने काम को सर्वोपरि मानता हूँ. जो भोजपुरी समाज के दर्शकों के लिए मनोरंजन का काम करती है. इसलिए मैं दिन रात एक कर अपने फिल्म और गानों की मेकिंग में खुद को झोंक देता हूँ. यही वजह है कि आज मैं एक बार फिर से आपने फैंस के सामने एक नए धमाकेदार गाने के साथ खड़ा हूँ.

खेसारीलाल यादव(Khesari lal yadav) ने कहा कि मेरा गाना “हमार जिला” आज आदिशक्ति फिल्म्स से रिलीज हुआ है. मैंने इस चैनल के लिए ढेर सारे गाने गाये हैं, जहां दर्शकों ने मेरे गाने को तो खूब पसंद किया ही. साथ ही इस चैनल को भी नई ऊंचाईओं पर लेकर गए. उन्होंने इस चैनल के ऑनर के समक्ष ये भी कहा कि इस चैनल से उनका गहरा नाता है. तभी इस चैनल के लिए जब भी कोई काम करता हूँ, तो लगता है कि यह अपने लोगों के लिए किया. खेसारी ने गाने के बारे में कहा कि यह एक बेहतरीन गाना है. सब लोग इस गाने को सुने और प्यार दें. आगे भी ऐसे एक से बढ़कर एक गाने लेकर आऊँगा. एक गाना और मेरा आने वाला है, जिसे हमने रात में रिकार्ड किया है और रात में ही शूट किया है. वो गाना भी जल्द ही रिलीज होगा. मैं यहाँ बस यह कहना चाह रहा हूँ कि सफलता को कोई शॉर्ट कट नहीं होता है. मैं मेहनत करता हूँ तो चीजें अच्छी बनती है. इसलिए सबों से कहूँगा कि आप भी मेहनत से अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें.

गौरतलब है कि गाना “हमार जिला” को खेसारीलाल यादव ने नेहा राज के साथ मिलकर गाया है. गाने का लिरिक्स विशाल भारती का है. म्यूजिक श्याम सुंदर (आदिशक्ति) का है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news