Thursday, December 12, 2024

United Opposition Meeting पटना में 12 जून को विपक्षी दलों की होने वाली बैठक स्थगित

पटना  खबर है कि पटना में 12 जून को विपक्षी पार्टियों (United Opposition Meeting) की होने वाली बैठक  स्थगित कर दी गई है . बताया जा रहा है कि कुछ कारणों से फिलहाल इस बैठक को स्थगित करने का फैसला लिया गया है. अगली तारीख 23 जून की तय की गई है.इस बैठक में देश भर की 18 विपक्षी पार्टियां हिस्सा लेने वाली थीं. बैठक स्थगित करने की वजह के बारे में साफ तौर से कुछ कहा नहीं गया है, पर ये कयास लगाये जे रहे हैं कि  कांग्रेस की तऱफ से किसी के ना आने की खबर के बाद ये फैसला लिया गया है.

स्टालिन और येचुरी के बाद खरगे और राहुल की भी ना

कयास लगाये जा रहे हैं कि 18 विपक्षी दलों के स्वागत की तैयारी कर रहे नीतीश कुमार को कांग्रेस की तरफ से आये जवाब से झटका लगा है. शनिवार को ही कांग्रेस की तऱफ से इस बात की पुष्टि कर दी गई थी कि उनका कोई प्रतिनिधि  ही बैठक में शामिल हो पायेगा. कांग्रेस की तरफ से ये कहा गया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश दौरे पर हैं. कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुनव खरगे के भी आने की कोई संभावना नहीं है. कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि उनके कोई प्रतिनिधि मुख्यमंत्री बैठक में शामिल हो जायेंगे.

इससे पहले तमिलनाडु सीएम और डीएमके नेता एमके स्टालिन और सीपीएम नेता सीताराम येचुरी भी निजी कार्यक्रमों का हवाला देते हुए बैठक में शामिल ना हो पाने की बात कह चुके है. हलांकि एम के स्टालिन ने अपने प्रतिनिधि भेजने का बात कही थी.

अगली बैठक को लिए 23 जून की तरीख तय

बताया जा रहा है कि ये बैठक अब 23 जून को होगी. दरअसल डीएमके नेता स्टालिन और सीपीएम नेता सीताराम येचुरी बैठक की तारीख को आगे बढ़ाने की बात कर चुके हैं. लेकिन आरडेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ये कहते हुए तारीख आगे बढ़ाने की बात को ठुकरा दिया था कि अब बैठक की सारी तैयारी हो चुकी है. इस लिए तारीख को बदलना संभव नहीं है.

ये भी पढ़े  : –

Cabinet Reshuffle: जून में होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार, गिरिराज सिंह और आर के सिंह हो सकते हैं बाहर

आपको बता दें कि 12 जून को  18 विपक्षी दलों की होने वाली बैठक में आने के लिए पश्चिंम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी  , समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, झारखंड सीएम हेमंत सोरेन और एनसपी अध्यक्ष शरद पवार, शिवसेना (उद्धव गुट ) उद्धव ठाकरे आने की हामी भर चुके थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news