Saturday, July 5, 2025

Train Accident :उड़ीसा के बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट में मरने वालों की संख्या 207 पहुंची, वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल-PTI

- Advertisement -

बालासोर : उड़ीसा के बालासोर में हुई ट्रेन एक्सीडेंट में मृतकों की संख्या 207 पहुंच गई है. समाचार एजेंसी PTI ने   उडीसा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना के हवाले से जानकारी  दी है.

कैेसे हुआ ट्रेन हादसा

हादसा तब  हुआ जब बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार के पास पटरी से उतर गये औऱ दूसरी साइड की पटरी पर जा गिरे. ये डिब्बे कोरमंडल एक्सप्रेस के कोच से टकरा गये और ये भीषण हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेन के आ जाने का कारण हादसा हुआ है.कोरोमंडल एक्सप्रेस के  17 कोच बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.

एक्सीडेंट साइट पर बचाव और राहत का  काम जारी है., लोकल एडमिनिस्टिरेशन के साथ NDRF की टीम बचाव कार्य में लगी हुई है. रेल मंत्री अश्विनी  वैष्णव घटन स्थल पर पहुंचे हुए हैं. रेल मंत्रालय ने  मृतको के परिजनों  को 10 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया. घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रेल दुर्घटना में हुई जनहानी पर दुख जताते हुए कहा कि शोक संतप्त परिवारो के लिए उनकी गहरी संवेदना है.

 

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुर्घटना पर अफसोस जताया है साथ ही मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये मदद और घायलों को 50 हजार की मदद देने का ऐलान किया है.

दुर्घटना का फौरन बाद रेल मंत्रालय की तरफ से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतको को परिवार के लिए 10 लाख और घायलों को 2 लाख से से 50 हजार की राशि मदद के तौर पर देने के ऐलान किया. आपको बता दें रेल मत्री अश्विनी वैष्णव उड़ीसा से ही राज्यसभा के मेंबर हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news