Thursday, December 12, 2024

मशहूर कथा वाचक Jaya Kishori जी का कौन है ब्वाय फ्रेंड ? क्या धीरेंद्र शास्त्री से होगी उनकी शादी ?

दिल्ली : फैंस के लिए उनके चहेते स्टार्स की लव लाईफ हमेशा से ही चर्चा का विषय रहती है. फिर बात चाहे सलमान की शादी की हो या कोई और स्टार. लेकिन अब सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स की शादियां या गॉसिप्स ही नहीं बल्कि धर्म गुरुओं और कथावाचक भी अक्सर चर्चा का केंद्र बनते हैं. वैसे धर्मगुरुओं में जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं वो हैं जया किशोरी Jaya Kishori और बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेन्द्र शास्त्री Dheerendra Shashtri . इन दोनों की शादियों को लेकर ही अक्सर लोग सवाल पूछते नज़र आते हैं लेकिन ये हर बार मुकर जाते हैं. कई बार तो शादी की अफवाह भी उड़ी थी. इस बीच जया किशोरी Jaya Kishori ने अपने जीवन साथी का खुलासा कर दिया है .

Jaya Kishori ने तोड़ी चुप्पी

जया किशोरी Jaya Kishori को लोग मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी जानते हैं. बड़े-बड़े संस्थान से उन्हें आमंत्रित किया जाता है. उनके एक-एक वीडियो यूट्यूब पर लाखों-करोड़ लोगों द्वारा देखे जाते हैं. वह अपनी शादी को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. पिछले दिनों बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री Dheerandra Shashtri के साथ जया किशोरी का नाम जोड़ा गया. जिसके बाद यहां तक चर्चाएं होने लगीं कि दोनों शादी करेंगे. हालांकि बाद में यह महज अफवाह ही निकली. फिर से जया किशोरी ने अपनी शादी और बागेश्वर बाबा के साथ नाम जोड़े जाने पर चुप्पी तोड़ी है.

अभी शादी का कोई प्लान नहीं

एक मीडिया चैनल से बात करते हुए जया किशोरी Jaya Kishori ने शादी पर खुलकर बात की. उनसे सवाल किया गया कि लोग जानना चाहते हैं कि उनका बॉयफ्रेंड कौन हैं? कई लोग चाहते हैं कि हमारे बेटे से जया किशोरी की शादी हो जाए. इस पर जया किशोरी ने कहा कि एक उम्र के बाद समाज का दबाव बढ़ जाता है कि शादी होनी चाहिए. जब कोई पसंद करता है तो वह अपनी बात सामने रखते हैं. इसमें कोई बुराई नहीं है लेकिन अब प्रेशर ज्यादा हो गया है. मैंने इस बारे में कहा भी था कि पहले लगता था कि मुझे शादी करनी चाहिए लेकिन अब लगता है कि नहीं करनी चाहिए. इतने सवाल पूछ लिए गए हैं कि अब यह तंग करने लग गए. मुझे नहीं मालूम कि मेरी शादी कब होगी. भगवान जाने, जब लिखी होगी तब हो जाएगी. अभी कोई ऐसा प्लान नहीं है. अभी मेरे पास इसके लिए ज्यादा समय नहीं है.

Jaya Kishori कभी नहीं मिली धीरेंद्र शास्त्री से

वहीं जब उनकी लव लाइफ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी मेरे पास इसके लिए समय नहीं है. मुझे लव मैरिज या फिर अरेंज मैरिज से कोई दिक्कत नहीं है. मैंने बहुत कुछ प्लान नहीं किया है. मेरे परिवार की ओर से भी मुझपर कोई दबाव नहीं है. मैं खुश हूं, इसी से वे खुश हैं. वे मुझपर कोई दबाव नहीं डालते हैं. वहीं बागेश्वर बाबा से नाम जोड़े जाने पर जया किशोरी ने कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. मैं उनसे कभी भी नहीं मिली हूं. मैंने उन्हें कभी देखा नहीं है और न ही जाना है. अचानक से मुझे न्यूज मिली कि मेरे बारे में ऐसा चल रहा है. जब तक सच नहीं पता हो, तब तक लोगों को उस बारे में बात नहीं करनी चाहिए. मेरे लिए यह सैड पार्ट है. यह गलत है और इसे बंद होना चाहिए. मुझे भले ही फर्क न पड़े लेकिन नॉर्मल लड़की पर फर्क पड़ेगा. इस तरह की बातें बंद कर दी जानी चाहिए. मैंने पहले भी बताया है कि जब मेरी शादी होगी तब खुलकर बता दिया जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news