दिल्ली : तिहाड़ जेल में एक बार फिर कैदियों के बीच खूनी गैंगवॉर (Tihar Gangwar)की खबर है . बताया जा रहा है कि ये लड़ाई दो गुटों के बीच चल रहे गैंगवार (Tihar Gangwar) का नतीजा है. दोनों गुट के लोग अलग अलग गैंग से जुड़े हुए हैं. हमले में दो कैदी गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हे डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जेल अधिकरियों से मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर करीब 12:38 बजे सेंट्रल जेल नंबर 1 के वार्ड नंबर 2 में कुछ कैदियों ने विचाराधीन कैदी (UTP) राहुल पर कुछ कौदियों ने ताबड़तोड़ चाकू , हाथ से बनी सूआ और खपरैल से हमला कर दिया, जसृमें बंदी राहुल बुरी तरह से घायल हो गया. इसी जेल में विचाराधीन कैदी आलोक उर्फ विशाल ने राहुल पर हमला किया लेकिन बाद में खुद को भी घायल कर लिया.
हमले की जानकारी मिलते ही जेल के स्टाफ, टीएसपी और क्विक रिस्पांस टीम (QRT) मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया.हमला कर रहे कैदियों को काबू में किया और सभी को अलग कर उनके सेल में वापस भेजा.
घायलों को तत्काल जेल की डिस्पेंसरी में ले जाया गया जहां डाक्टर ने कैदियों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बड़े अस्पताल मे ले जाने की सलाह दी. फिर उन्हें दिल्ली के दिनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हाल के दिनों में हुए है बड़े गैंगवार
ये पहला मौका नहीं है, इससे पहले हाल ही में जेल में बंद टिल्लू ताजपुरिया को जेल में ही बंद दूसरे गैंग के कैदियों ने जेल में ही बनाये गये हथियारों से गोद कर मार डाला था.
ये सारा वाकया सीसीटीवी में रिकार्ड हुआ, जिसे बाद में सभी ने देखा. देश की सबसे सुरक्षित और अनुशासित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल इन दिनों जे के अंदर होनो वालाे गैंगवॉर के लिए कुख्यात हो गया है. जेल में एक के बाद एक हो रही गैंगवार को देखते हुए जेल प्रशासन ने हाल ही में जेल के अंदर क्वीक रिस्पांस टीम (QRT) बनाई है ,ताकि एसी किसी घटना को तुंरत काबू में किया जा सके. आज की घटना भी क्वीक रिस्पांस टीम के क्वीक कार्रवाई के कारण बड़ी घटना बनने से बच गई .