Friday, December 13, 2024

Leopard Asha:बुरी फंसी ट्रैकिंग टीम,चीते की ट्रैकिंग कर रही टीम को गांव वालों ने डकैत समझ कर पीटा

मध्यप्रदेश के श्योपुर (Sheopur,MP)  से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है . यहां ग्रीमाणों ने मादा चीता आशा  (Leopard Asha) की ट्रैकिंग कर रही ट्रैकिंग टीम पर हमला कर दिया. चीता आशा (Leopard Asha) को ढूंढने निकली टीम को ग्रामीणों ने बुरी तरह से पीटा, टीम के तीन सदस्य घायल हो गये.

seopur village cheetah Asha

Seopur village cheetah Asha

इन लोगों ने शिवपुरी के पोहरी थाना क्षेत्र में ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.मादा चीता आशा (Leopard Asha) कई दिन से कूनो नेशनल पार्क से बाहर आस पास के इलाके में घूम रही है.

 क्या है पूरा माजरा?

मादा चीता आशा (Leopard Asha) की ट्रैकिंग कर रही मॉनिटरिंग टीम पर गुरुवार की रात शिवपुरी जिले के बूराखेड़ा गांव के ग्रामीणों ने मॉनेटरिंग टीम को डकैत समझकर हमला कर दिया. यह घटना तब हुई जब ट्रैकिंग टीम मादा चीता आशा (Leopard Asha) की ट्रैकिंग करते हुए इस गांव के पास पहुंची गई थी.

Seopur tracking team beaten by villager
Seopur tracking team beaten by villager

हमले के दौरान ग्रामीणों ने ट्रैकिंग टीम के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया .हमले में ट्रैकिंग टीम के तीन सदस्य जख्मी हो गए. इस मामले में शिवपुरी जिले की पोहरी थाना पुलिस ने 10-15 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ हमला सहित अन्य कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

कूनो नेशनल पार्क की मादा चीता निकल कर गांव की ओर आई

कूनो पार्क के खुले जंगल में घूम रही मादा चीता आशा की लोकेशन गुरूवार की रात को पोहरी क्षेत्र में देखी गई. इसलिए आशा की ट्रैकिंग में लगी कूनो नेशनल पार्क की ट्रैकिंग टीम जीपीएस सिस्टम के जरिए उसकी लोकेशन को ट्रेस करते हुए उसके पीछे गांव के पास पहुंच गई. देर रात जब टीम लोकेशन ट्रेस करते हुए बूराखेडा गांव के पास पहुंची, तभी वहां के ग्रामीणों ने टीम को डकैत समझकर उन्हें भगाने के लिए लाइसेंसी बंदूर से हवाई फायर कर दिये, लेकिन जब फायर के बाद भी टीम नहीं भागी तो ग्रामीणों ने टीम को चारों तरफ से घेरकर हमला कर दिया और टीम के सदस्यों को गाड़ी से नीचे खींचकर न सिर्फ उनके साथ मारपीट की बल्कि गाड़ियो  में भी तोड़फोड कर दी.

CHEETA ASHA
CHEETA ASHA

ग्रामीणों के हमले में 3 लोग घायल

हमले के दौरान ट्रैकिंग टीम में शामिल वनरक्षक पवन अग्रवाल, ट्रेकर मुकेश गुर्जर, वाहन चालक हुकुम यादव जख्मी हो गए. ट्रैकिंग टीम ने इस हमले की जानकारी कूनो पार्क के अधिकारियों को देने के बाद पोहरी थाने में पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. पोहरी थाना पुलिस ने मादा चीता आशा की ट्रैकिंग टीम के प्रभारी राजेश गोरख की रिपोर्ट 10-15 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ IPC की धारा 353, 332, 294, 506 के तहत मामला दर्ज किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news