Monday, December 23, 2024

‘UPSC EXAM’-2023:रविवार को दिल्ली में मेट्रो 8 बजे की जगह 6 बजे से परिचालित होगी. UPCE परीक्षा को देखते हुए DMRC का फैसला

दिल्ली :  संघ लोक सेवा आयोग 2023 की प्रारंभिक परीक्षा (UPSC EXAM 2023) रविवार 28 मई को होने वाली है. इसे (UPSC EXAM 2023) देखते हुए दिल्ली में रविवार को मेट्रो (DMRC) का संचालन सुबह 8 बजे की जगह सुबह 6 बजे से होगा . DMRC की तरफ से कहा गया है कि तीसरे चरण के सेक्शन पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं जो आमतौर पर रविवार को सुबह 8:00 बजे शुरू होती हैं, इस रविवार यानी 28 मई, 2023 को सुबह 6:00 बजे शुरू होंगी. यह व्यवस्था सिविल सेवा (UPSC EXAM 2023)  के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए की जा रही है. यूपीएससी की परीक्षा रविवार को होगी

जिन रेखा खंडों पर सुबह 6 बजे से  मेट्रो चलेगी वो इस प्रकार हैं

एल-1 दिलशाद गार्डन – शहीद स्थल (नया बस अड्डा)

L-3 और 4 नोएडा सिटी सेंटर – नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी

L-5 मुंडका – ब्रिगेडियर होशियार सिंह

एल-6 बदरपुर बॉर्डर – राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़)

एल-7 मजलिस पार्क – शिव विहार

एल-8 जनकपुरी पश्चिम – बॉटनिकल गार्डन

एल-9 ढांसा बस स्टैंड – द्वारका

उपरोक्त सभी सेक्शन पर मेट्रो सेवाएं सुबह 6:00 बजे से चलेगी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news