Saturday, July 5, 2025

हरियाणा में AAP ने कसी कमर, बनाई नई टीम,प्रदेश की कमान सांसद सुशील गुप्ता को सौंपी

- Advertisement -

दिल्ली : 

आम आदमी पार्टी (AAP HARYANA) की नजर पंजाब के बाद अब हरियाणा पर है. हरियाणा में अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव के साथ साथ विधान सभा के चुनाव भी  होने है. ऐसे में पार्टी (AAP HARYANA) को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश में संगठन के स्तर पर फेर बदल किया गया है.  

आप ने शुरु की विधानसभा चुनाव की तैयारी

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में (AAP HARYANA)अगले साल होने वाले चुनाव के लिए कमर कस ली है. प्रदेश में पार्टी की बागडोर राज्यसभा के सांसद सांसद सुशील गुप्ता (RS MP SUNIL GUPTA) को सौंपी गई है. वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर (ASHOK TANWAR) को कैम्पेन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है.

हरियाणा प्रदेश के लिए हुई नई नियुक्तियों में एक सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और तीन वाइस प्रेसिडेंट भी बनाए गए हैं. पूर्व पत्रकार अनुराग ढांढा (ANURAG DHANDHA) को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और बलबीर सिंह सैनी BALBIR SAINI), बांता सिंह वाल्मीकि (BANTA SINGH BALMIKI) और चित्रा सरवारा(CHITRA SARWARA) को वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है. AAP हरियाणा के नेता चौधरी निर्मल सिंह (CHOUDHARY NIRMAL SINGH) को पार्टी ने नेशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया है.

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को बड़ी जिम्मेदारी

आम आदमी पार्टी (AAP HARYANA) ने कांग्रेस से आये पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. चुनाव की जिम्मेदारी उनके कंघों पर सौंपते हुए पार्टी ने उन्हें कैंपैन कमिटी का चैयरमैन बनाया है. अशोक तंवर वैसे तो राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं लेकिन उन्होंने कुछ समय पहले ही कांग्रेस छोड़ कर त्रिणमूल कांग्रेस (TMC) का दामन थाम लिया था, लेकिन थोड़े समय के बाद ही टीएमसी (TMC) छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये.

 आप ने जनवरी मे किया था संगठन में बदलाव की घोषणा

आप (आम आदमी पार्टी,AAP) ने जनवरी 2023 में संगठन के ढांचे में बदलाव  करने की घोषणा की थी. नेशनल जनरल सेक्रेटरी संदीप पाठक ने इससे संबंधित लेटर भी जारी किया था. उस दौरान पार्टी की ओर से यह दावा किया जा रहा था कि अप्रैल में नए संगठन का ऐलान किया जाएगा लेकिन संगठन विस्तार के बजाय पार्टी नेताओं ने सदस्यता अभियान शुरू कर दिया. इससे पहले हरियाणा में आप ने मार्च 2022 में संगठन भंग किया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news