Saturday, March 15, 2025

फिल्म “चिंगारी” के सेट पर आपस में ही भिड़े आकांक्षा और विनीत विशाल

भोजपुरी फिल्म “चिंगारी” के सेट पर उस समय सब अवाक रह गए, जब फिल्म की अभिनेत्री आकांक्षा अवस्थी और अभिनेता विनीत विशाल आपस में भिड़ गए. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे के साथ हाथापाई करने लगे और इस दौरान आकांक्षा अवस्थी जमीन पर जा गिरीं. फिर क्या था आकांक्षा अवस्थी ने घायल शेरनी की तरह पलटवार किया और विनीत विशाल के गिरेबान पर बंदूक तान दी. इसके बाद फिल्म के निर्देशक कन्हैया विश्वकर्मा ने कट बोल दिया. दरअसल, आकांक्षा अवस्थी और विनीत विशाल फिल्म “चिंगारी” की शूटिंग में इन दिनों उत्तर प्रदेश के खूबसूरत लोकेशन में व्यस्त हैं. जिसके एक्शन सीक्वेंस की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने लगी है.

क्या है मामला?

बताते चलें कि फिल्म “चिंगारी” में आकांक्षा अवस्थी एक कॉप की भूमिका में नजर आने वाली हैं. वहीं विनीत विशाल फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं. ऐसे में दोनों के ऊपर एक एक्शन सीक्वेंस को फिल्माया गया, जिसकी तस्वीर अब वायरल हो रही है. इस वायरल तस्वीर को लेकर आकांक्षा अवस्थी ने कहा कि अभिनय में मुझे नई चुनौतियों का सामना करने में मजा आता है. मेरी पहली फिल्म एक्शन बेस्ड थी, लेकिन इस फिल्म में मुझे एक्शन करने को मिला है. यह मेरे लिए नया अनुभव है. फिल्म में मुझे पुलिस की वर्दी पहनने को मिला, जिसने मुझे पुलिस की जिम्मेदारियों और कर्तव्यों को समझने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास है. उम्मीद करती हूँ सबों को पसंद भी आएगी.

 

मालूम हो कि फिल्म “चिंगारी” में आकांक्षा अवस्थी के साथ फिटनेस आइकान के नाम से प्रसिद्ध अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में हैं. अक्स पाठशाला इंटरटेनमेंट एलएलपी प्रस्तुत मल्टीस्टारर भोजपुरी फिल्म “चिंगारी” के निर्माता विवेक कुमार हैं और फिल्म के निर्देशक कन्हैया विश्वकर्मा हैं. विक्रांत और आकांक्षा के अलावा फिल्म में कुणाल सिंह, रानी चटर्जी, संजय पांडेय, माया यादव, विनीत विशाल, देव सिंह, आयाज़ खान, जशवीन्द्र गार्ड्नर, कृष्णा यादव, रवि तिवारी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखी है. म्यूजिक मधुकर आनंद और रजनीश मिश्रा ने दिया है. आर्ट डायरेक्टर राम बाबू ठाकुर हैं. एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर रोहित शर्मा और एसोसिएट डायरेक्टर रवि तिवारी हैं. डीओपी प्रकाश, क्रिएटिव हेड कृष्णा यादव, लोकेशन मैनेजर नितिन और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कोरियोग्राफ़र कानू मुखर्जी हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news