Saturday, February 8, 2025

दिल्ली में BMW चली रही महिला की तेज रफ्तार कार ने शख्स को कुचला, मौत

दिल्ली : मामला वेस्ट दिल्ली के मोती नगर इलाके का है जहां पार्टी करके लौट रही एक महिला की तेज रफ्तार कार (Delhi Bmw Car Accident) ने एक शख्स को रौंद दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. मामले की सूचना पुलिस को मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है और महिला को (Delhi Bmw Car Accident) गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस के मुताबिक घटना सुबह करीब 4. बजकर 8 मिनट की है, जब  मोती नगर के एक चौराहे पर बीएमडब्ल्यू ने शख्स को टक्कर (Delhi Bmw Car Accident) मारी दी. गाड़ी महिला चला रही थी. फिलहाल, पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया है और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि वह शराब के नशे में थी या नहीं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

कौन है महिला , कैसे हुआ एक्सीडेंट?

पुलिस के मुताबिक BMW कार चला रही महिला एक आर्किटेक्ट है जिसकी उम्र 28 साल है. ये महिला सुबह चार बजे ग्रेटर कैलाश से पार्टी से वापस लौट रही थी. तभी तेज रफ्तार के कारण उसकी कार सीधे डिवाडर से टकरा गई.वहीं जो व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हुआ उसकी पहचान 36 साल के अजय गुप्ता के तौर पर हुई है.पुलिस के मुताबिक अजय गुप्ता अपने लिए अस्पताल से दवाई लेकर स्कूटी से  लौट रहा था.

CCTV में रिकार्ड हुआ पूरा हादसा

अब इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि कार बहुत तेज रफ्तार में थी और सीधे डिवाडर से जाकर टकरा गई. घटना के बाद आस पास के लोग सामने आये , उन्होने ही कॉल करके पीसीआर को बुलाया. पीसीआर ने मौके का मुआयना करने का बाद बताया कि उन्हें मोति नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक कार एक्सीडेंट की खबर मिली थी. जब पुलिस मौके पर पहुंच तो वहां ना तो बीएमडब्लू कार का ड्राइवर और ना ही स्कूटी पर सवार जिसका एक्सीटेंड हुआ था, वो मौजूद थे, दोनो मौके से जा चुके थे. आसपास के लोगों ने घायल को ABG अस्पताल में भर्ती करा दिया था.

पुलिस के मुताबिक घायल व्यक्ति को एक महिला अस्पताल लेककर आई थी(संभवतह BMW कार की चालक).बाद में पीडित के परिजन उसे लेकर पास के इएसआई अस्पताल मे लेकर गये जहां उसकी मौत हो गई. महिला को गिरफ्तार कर लिया  गया लेकिन बाद उसकी जमानत हो गई.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news