Tamilnadu Nonveg in Temple: मंदिर के अंदर बिरयानी खाने का वीडियो वायरल,लोगों ने मचाया #Earthquake

0
578
TAMILNADU MANDIR
TAMILNADU MANDIR

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसे तमिलनाडु का बताया जा रहा है . इस वीडियो ने (Tamilnadu Nonveg in Temple) सोशल मीडिया #earthqueke ला दिया है. इस वीडियो में कुछ लोग नज़र आ रहे है जो एक मंदिर के अंदर बैठकर बाहर से लाया गया खाना खा रहे हैं. दावा है कि वीडियो में दिखाई दे रहे लोग चिकन बिरयानी खा रहे है. ये वीडियो हैरान करने वाला है. आमतौर पर हिंदु मंदिरों में मांस-मदिरा के सेवन और तामसिक पदार्थों के सेवन पर रोक रहती है.

वीडियो में क्या नज़र आ रहा है?

तो आपको बता दें कि वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि जो लोग मंदिर में बिरयानी खा रहे है, वो ये काम जानबूझकर कर रहे हैं. वो जानते हैं कि मंदिर के अंदर ऐसा करना गलत और अशोभनीय है लेकिन वो मजे से अपना खाना खा रहे हैं और वीडियो भी बनवा रहे हैं.
वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के सवालों का जवाब देते हुए खाना खा रहे लोगों ने बताया कि हां वो मंदिर के अंदर चिकन बिरयानी खा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

इस तस्वीर को देखने के बाद लोग बेहद नाराज हैं और जमकर सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं.
कुछ लोग इसे शर्मनाक बता रहे हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. लोग सरकार से इन लोगों पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा करके उन्होंने कुछ गलत नहीं किया, वो लोग तो बस अपना खाना खा रहे हैं.

वहीं कुछ लोगों ने भारत के दूसरे जगहों पर मंदिर या पूजा पंडालों में प्रसाद के तौर पर मीट मिलने की बात कह रहे हैं. एक यूजर ने कोलकाता के पंडालों का जिक्र करते हुए कहा कि कोलकाता में दूर्गा पूजा के दौरान पंडाल में प्रसाद के रुप में मांस परोसा जाता है.

ये भी पढ़े:-

Famous Temples in India:भारत के प्रसिद्ध  मंदिर जहां भोग के रुप मे चढाया जाता है मांस और मदिरा

 

इस तरह कई लोग अलग-अलग तरह से इस का समर्थन और विरोध करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है.
भारतीय संस्कृति और हिंदु धर्म में कई जगहों पर देवी देवताओं को बली चढ़ाई जाती है और प्रसाद के रुप में मांस और मदिरा बांटा भी जाता है लेकिन आमतौर पर मंदिर के अंदर ऐसा नहीं किया जाता है. मंदिर को एक पवित्र स्थान माना जाता है और यहां मांस, मदिरा और तामसिक भोजन के सेवन पर पाबंदी रहती है. वैसे हिंदु धर्म में पंरपराओं को लेकर कट्टर नहीं है बल्कि यहां समय, परिस्थिति और क्षेत्रीय आस्थाओं के हिसाब से धर्म को अपनी ताकत और विश्वास के रुप में स्वीकार किया जाता है.

वैसे इस वीडियो ने जरूर एक बार फिर से आस्था के सवाल को गरमा दिया है. लोग इस पर अपनी- अपनी राय भी दे रहे है. हलांकि ये अभी पता नहीं है कि जिस मंदिर का ये वीडियो है वहां क्या मंदिर में मास खाने की परंपरा है या नहीं.