Thursday, December 12, 2024

Karnataka: नया सीएम चुनने के लिए कांग्रेस ने क्या दिये प्रस्ताव,जानिये कौन होगा नया सीएम

दिल्ली : कर्नाटक (Karnataka CM) में कांग्रेस ने चुनाव तो जीत लिया है लेकिन नये सीएम के चुनाव के लिए खींचतान मची हुई है. ऊपरी तौर पर सब कुछ सामान्य दिखाने की कोशिश के बावजूद सूत्रों के हवाल से जो खबर आ रही है वो सामान्य नहीं है. कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में मुख्यमंत्री पद (Karnataka CM) के लिए दो प्रमुख दावेदार हैं- पूर्व सीएम सिद्धारमैय्या और वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार.

कर्नाटक के दोनों बड़े नेता दिल्ली पहुंचे

DK SHIVKUAMR MEET MALLIKAARJUN KHARGE
DK SHIVKUAMR MEET MALLIKAARJUN KHARGE

कर्नाटक में सीएम पद के दोनों दावेदार दिल्ली में मौजूद

आपको बता दें कि इस समय कर्नाटक कांग्रेस के दोनों बड़े नेता और सीएम पद (Karnataka CM) के दावेदार दिल्ली में हैं और अपनी अपनी दावेदारी मजबूती से रख रहे हैं. कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैय्या कल से ही दिल्ली में हैं. वहीं डी के शिवकुमार आज दिल्ली पहुचे हैं. दिल्ली आने के बाद डीके शिवकुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की.

कांग्रेस विधायक दल में क्या रखा गया था प्रस्ताव ?

राज्य में रिजल्ट आने से पहले ही कांग्रेस के लोगों को ये पता था कि अगर पार्टी राज्य में जीतती है और सरकार बनाने की स्थिति में आती है तो राज्य में कांग्रेस दो हिस्सों मे बंटी नजर आयेगी. हुआ भी यही, राज्य में कांग्रेस का एक धड़ा पूर्व सीएम सिद्धारमैया के साथ तो दूसरा डी के शिवकुमार के साथ नजर आ रहा है. दोनों के लोग चाहते हैं कि उनका नेता ही सीएम बने.

विधायक दल बैठक में सीएम को नाम पर पूछे गये तीन सवाल

सीएम का नाम तय करने के लिए कांग्रेस आला कमान ने सर्वसम्मति से फैसला करने का निर्णय लिया और 14 मई को हुए कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधाय़कों से उनकी राय मांगी.
कांग्रेस के नेता ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में क्या हुआ था. नेता ने कहा कि बैठक में विधायकों को तीन प्रस्ताव दिये गये थे.
पहला- आप किसे मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं
दूसरा – आप मुख्यमंत्री चुनने का अधिकार आला कमान पर छोड़ते हैं
तीसरा –आपकी कोई राय नहीं है.
कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये खबर गलत है कि सिद्धारमैया के पक्ष में ज्यादा लोग थे. कांग्रेस आला कमान ने भी ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे लगे कि पार्टी सिद्धारमैया के पक्ष में है.

कर्नाटक में डीके शिवकुमार को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस डी के शिवकुमार को लेकर ज्यादा उत्साह है. ज्यादातर लोग डीके शिवकुमार को ही सीएम देखना चाहते हैं. हलांकि पार्टी के कुछ बड़े नेता हैं जो चाहते हैं कि सिद्धारमैया सीएम बने. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वो चाहते हैं कि डीके शिवकुमार सीएम बने क्योंकि उन्होंने राज्य में कांग्रेस की वापसी करने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. डीके शिवकुमार ने पार्टी को बूथ लेवल तक मजबूत किया जिसका परिणाम आज दिखाई दे रहा है.

कर्नाटक के चितपुर से विधायक और कांग्रेस अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खरगे के बेटे प्रयांक खरगे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “चुनाव परिणाम आने के बाद 14 मई को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी, इसमें सभी विधायकों को एक सफेद कागज दिया गया था और पूछा गया था कि आपकी राय क्या है? तीन सवालों के जवाब पूछे गये थे. राज्य के कांग्रेस नेताओं का मानना है कि वर्तमान समय में पार्टी के लोग चाहते हैं कि डीके शिवकुमार सीएम बनें लेकिन कांग्रेस आलाकमान के मन में सिद्धारमैया को लेकर सॉफ्ट कॉर्नर है .पेंच यहां पर फंसा है.”

अभी मिली जानकारी के मुतबाकि अब नये सीएम को नाम का एलान  बैंगलुरु में होगा. अभी तक कहा जा रहा था कि आलाकमान की सहमति से फैसला दिल्ली में होगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news