Monday, December 23, 2024

Sanajy Raut:महाराष्ट्र में सरकार के खिलाफ बयान देने के आरोप में संजय राउत के खिलाफ नासिक में FIR दर्ज

नासिक : महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव गुट के नेता और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) के खिलाफ नाशिक पुलिस ने मामला दर्ज किया. ये मामला महाराष्ट्र की वर्तमान सरकार के खिलाफ बयान देने के मामले में दर्ज किया गया है.

दरअसल दो दिन पहले नासिक के सरकारी विश्राम गृह में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय राउत (Sanjay Raut) ने राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार के खिलाफ बयान देते हुए कहा था कि यह सरकार अवैध है और इस सरकार के आदेशों का पालन नहीं करना चाहिए.

संजय राउत (Sanjay Raut) के इस बयान से शिंदे समर्थक नाराज हो गये और पुलिस में शिकायत की. शिकायत मिलने पर नासिक के मुंबईनाका पुलिस स्टेशन में संजय राउत (Sanjay Raut) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.आरोप है की राउत ने अपने बयान से पुलिस और जनता के बीच विद्वेष पैदा किया है. जिसके बाद संजय राउत (Sanjay Raut) के खिलाफ आईपीसी की धारा 505(1)(b) के तहत मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़े :-

Satyendar Jain: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन को सता रहा है अकेलापन, जैन ने लिखा खत, जेल अधीक्षक पर हुआ एक्‍शन

संजय राउत ने सीएम -डिप्टी सीएम पर लगाया आरोप

संजय राउत ने मामला दर्ज होने के बाद ट्टीटर पर लिखा है कि महाराष्ट्र के वर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस के दवाब में उनपर केस किया गया है. महाराष्ट्र में लोकतंत्र तथा स्वतंत्रता बुरी तरह से प्रभावित हुई है.और इस तरह की तानाशाही से लड़ना होगा.

संजय राउत ने अपनी सफाई में ट्वीटर पर लिखा है कि मैंने तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सिर्फ इतना कहा कि मुझे लगता है कि ये सरकार अवैध है और अगर इस सरकार के दिये गये आदेश का पालन हुआ तो वो भी गैरकानूनी ही होगा. जो बाद में वर्तमान सरकार के खिलाफ ही जायेगा. इस लिए इस सरकार  के आदेशों का पालन नहीं होना चाहिये .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news