Friday, February 7, 2025

Mumbai: बिहार सीएम नीतीश कुमार ने शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे से की मुलाकात, बीजेपी ने किया तंज

मुंबई :  विपक्षी एकता को जोड़ने के मुहिम पर निकले बिहार सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज मुंबई में शिवसेना (उद्धव गुट) नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात की . मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि –

जो लोग केंद्र में सरकार चला रहा हैं वो लोग देश के लिए काम नहीं कर रहे हैं. इसलिए देश के लिए सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है. नीतीश कुमार और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू के राष्ट्रीय अधयक्ष ललन सिंह और नेता संजय झा भी मौजूद रहे.

उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एनसीपी नेता शरद पवार से मुलाकात की. शरद पवार ने अपने ट्वीटर हैंडिल पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है- बिहार सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और डेपुटी सीएम तेजस्वी यादव से  हमारे घर पर मुलाकात हुई. हमने LOKSABHA-2024 के लिए विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए बात की.

 

इधर नीतीश कुमार मुंबई में  विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए मुलाकातें कर रहे हैं वहीं उनके पुराने सहयोगी रहे आरसीपी सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.पार्टी में शामिल होते ही आरसीपी सिंह ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “नीतीश को कुर्सी से प्रेम है, 2005 से भी खराब हालत है. अब वो देश का भ्रमण कर रहे हैं. बिहार जल रहा है और नीतीश विपक्ष को एक कर रहे हैं.

मतलब ये कि कभी बेहद करीब रहे आरसीपी सिंह ने बीजेपी में शामिल होते ही ये साफ कर दिया कि उनके निशाने पर नीतीश कुमार हैं.

वहीं बिहार के बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार की विपक्षी एकता को जोड़ने की कोशिश पर एक बार फिर से तंज करते हुए कहा जब महत्वाकांक्षा हद से गुजर जाती है तो लोग अपने कर्तव्य भूल जाते हैं. बिहार में त्राहिमाम मचा है और नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए नगरी नगरी द्वारे द्वारे घूम रहे हैं.

बिहार सीएम नीतीश कुमार इन दिनों अलग-अलग पार्टी के नेताओं से मिलकर केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ मजबूत विपक्ष तैयार करने के लिए मुलाकातें कर रहे हैं. शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे से पहले नीतीश कुमार ने बुधवार के उडीसा के सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात की थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news