मुंबई : विपक्षी एकता को जोड़ने के मुहिम पर निकले बिहार सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज मुंबई में शिवसेना (उद्धव गुट) नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात की . मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि –
“जो लोग केंद्र में सरकार चला रहा हैं वो लोग देश के लिए काम नहीं कर रहे हैं. इसलिए देश के लिए सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है. नीतीश कुमार और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू के राष्ट्रीय अधयक्ष ललन सिंह और नेता संजय झा भी मौजूद रहे.
विपक्षी एकता को जोड़ने के मुहिम पर निकले बिहार सीएम नीतीश कुमार आज मुंबई में शिवसेना (उद्धव गुट) नेता उद्धव ठाकरे से मिले . मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव, ललन सिंह और संजय झा भी मौजूद रहे. pic.twitter.com/l15iU4Se1X
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) May 11, 2023
उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एनसीपी नेता शरद पवार से मुलाकात की. शरद पवार ने अपने ट्वीटर हैंडिल पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है- बिहार सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और डेपुटी सीएम तेजस्वी यादव से हमारे घर पर मुलाकात हुई. हमने LOKSABHA-2024 के लिए विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए बात की.
Welcomed the Chief Minister of Bihar Shri Nitish Kumar ji and deputy Chief Minister Shri Tejashwi Yadav ji at my Mumbai residence today. We had a brief discussion to strengthen the Opposition unity ahead of the Lok Sabha elections.@NitishKumar @yadavtejashwi @supriya_sule pic.twitter.com/dTx3cmjhoU
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) May 11, 2023
इधर नीतीश कुमार मुंबई में विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए मुलाकातें कर रहे हैं वहीं उनके पुराने सहयोगी रहे आरसीपी सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.पार्टी में शामिल होते ही आरसीपी सिंह ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “नीतीश को कुर्सी से प्रेम है, 2005 से भी खराब हालत है. अब वो देश का भ्रमण कर रहे हैं. बिहार जल रहा है और नीतीश विपक्ष को एक कर रहे हैं.
मतलब ये कि कभी बेहद करीब रहे आरसीपी सिंह ने बीजेपी में शामिल होते ही ये साफ कर दिया कि उनके निशाने पर नीतीश कुमार हैं.
#WATCH | Delhi: …"Nitish Kumar loves words starting with 'C'. Word 'Chair' also starts with 'C' & he is doing everything nowadays for chair…": Former JD(U) leader RCP Singh, soon after joining BJP pic.twitter.com/qkaWIqJQIk
— ANI (@ANI) May 11, 2023
वहीं बिहार के बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार की विपक्षी एकता को जोड़ने की कोशिश पर एक बार फिर से तंज करते हुए कहा जब महत्वाकांक्षा हद से गुजर जाती है तो लोग अपने कर्तव्य भूल जाते हैं. बिहार में त्राहिमाम मचा है और नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए नगरी नगरी द्वारे द्वारे घूम रहे हैं.
उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद बिहार बीजेपी के नेता विजय सिन्हा का बयान- बिहार की जनता त्राहीमाम कर रही है और मुख्यमंत्री नगरी नगरी धूम रहे हैं https://t.co/cYFpA7zL9I pic.twitter.com/aCEJEr4JCL
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) May 11, 2023
बिहार सीएम नीतीश कुमार इन दिनों अलग-अलग पार्टी के नेताओं से मिलकर केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ मजबूत विपक्ष तैयार करने के लिए मुलाकातें कर रहे हैं. शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे से पहले नीतीश कुमार ने बुधवार के उडीसा के सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात की थी.