देश की सबसे सुरक्षित जेल तिहाड़ जेल पिछले कुछ वक्त से चर्चाओं का केंद्र बिंदु बनी हुई है. जेल परिसर में एक के बाद एक हो रही मौत ने ना केवल सुरक्षा व्यवस्था पर कीचड़ उछाला बल्कि पुलिस के लापरवाह रवैये को भी सबके सामने लाकर रख दिया. इसी मामले में अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक आज स्पेशल सेल की टीम गैंगस्टर टिल्लू के चारों आरोपियों को तिहाड़ जेल लेकर जाएगी जहाँ सीन री क्रिएट किया जाएगा और कैसे कैसे चारों आरोपी टिल्लू के पास पहुँचे और किस तरह वारदात को अंजाम दिया गया इसकी जांच की जाएगी.
पुलिस रोक लेती तो नहीं होती हत्या
स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक इसके अलावा आरोपी दीपक उर्फ तीतर ने अपनी पूछताछ में खुलासा किया है कि वारदात वाले दिन उन्होंने पहले नशे की गोलियां खाई और फिर वारदात करने के लिए टिल्लू के कॉरिडोर में कूदे, जैसे ही वो टिल्लू के कॉरिडोर में पहुंचे उस वक्त भी तिहाड़ जेल के करीब 15-20 सुरक्षाकर्मी वहां मौजूद थे. हालांकि वो वायरल सीसीटीवी में दिखाई नहीं दे रहे, तीतर ने बताया कि किसी भी सुरक्षाकर्मी ने उनको रोकने की कोशिश नहीं की और यही वजह है कि उनके हौसले और भी ज्यादा बुलंद हो गए और वह लगातार टिल्लू के ऊपर वार करते रहे. दीपक उर्फ तीतर ने यह भी खुलासा किया कि अगर 5-6 सुरक्षाकर्मी भी उनको रोकने की कोशिश करते, तो वह जबरन टिल्लू के ऊपर हमला नहीं करते और उनका बिल्कुल मकसद नहीं था सुरक्षाकर्मियों को नुकसान पहुंचाना.
दीपक उर्फ तीतर ने अपनी पूछताछ में यह भी खुलासा किया की उनकी गैंग का दीपक उर्फ बॉक्सर भी तिहाड़ जेल में बंद है, जो कुछ वक्त पहले ही मेक्सिको से गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया है, उससे भी कई बार उन्होंने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन दीपक उर्फ बॉक्सर से संपर्क नहीं हो पाया क्योकि वो उससे भी राय लेना चाहते थे.
स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक तिहाड़ जेल से टिल्लू की हत्या का जो दूसरा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उस पर दीपक उर्फ तीतर ने अपनी पूछताछ में यह खुलासा किया कि उस वक्त टिल्लू मरा नहीं था और वह तड़प रहा था, चूंकि किसी भी सुरक्षाकर्मी ने वहां भी उनको रोकने की कोशिश नहीं कि और टिल्लू कहीं बच ना जाए इसलिए उसने टिल्लू के ऊपर फिर कई वार किये, हालांकि दीपक उर्फ तीतर ने ये भी खुलासा किया कि जिस तरह से टिल्लू तड़प रहा था. उसके मन में टिल्लू के प्रति दया भी आयी थी लेकिन फिर भी वो वार करता गया, क्योकि उसके दिल में टिल्लू द्वारा जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या करवाने का गुस्सा था.